
इंदौर में हुक्का बार- कोचिंग हब में स्टूडेंट्स को पिला रहे कई फ्लेवर, पुलिस ने मारा छापा
इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में स्थित भंवरकुआं क्षेत्र को कोचिंग का हब माना जाता है, यहां पर कई प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग के लिए सैंकड़ों की संख्या में देशभर से स्टूडेंट आते हैं, वे इस क्षेत्र में स्थित होस्टल या घरों में कमरे किराये पर लेकर रहते हैं, इसी क्षेत्र में अब स्टूडेंट्स से मोटी रकम ऐंठने में चक्कर में कुछ लोगों ने हुक्का बार शुरू कर दिया है, यहां पर प्रति घंटे ८०० रुपए लेकर स्टूडेंट को लूटा जा रहा है, वहीं दूसरी और उनको ये गलत आदत डालकर उनके भविष्य के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है, ऐसे ही हुक्का बार पर पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार भोलाराम उस्ताद मार्ग के ब्रम्हपुरी कॉलोनी की बिल्डिंग के फ्लैट में पुलिस ने छापा मारकर हुक्का बार पकड़ा है। यहां पर छात्र-छात्राओं से एक घंटे के 800 रुपए चार्ज लेकर हुक्का पिलाया जा रहा था।
भंवरकुआं टीआइ शशिकांत चौरसिया के मुताबिक, हुक्का पिलाने की सूचना पर पुलिस टीम ने बिल्डिंग में छापा मारा तो अंदर की स्थिति देखकर दंग रह गए। पूरा इलाका छात्र-छात्राओं की सघनता वाला है। बाहरी जिलों से आकर बच्चे यहां पढ़ाई करते हैं, उन्हें आरोपी फ्लैट में बुलाकर हुक्का पिला रहे थे। चौरसिया के मुताबिक, हुक्का बार का संचालन अब्दुल सबूर पिता अब्दुल राजिक निवासी श्याम नगर, अब्बास महूवाला पिता फखरुद्दीन निवासी खातीवाला टैंक व अंकुर पिता गोपाल माहेश्वरी निवासी गुमाश्ता नगर कर रहे थे।
हमेशा दरवाजा रहता बंद
यहां से हुक्का बरामद हुए। पूछताछ में पता चला कि फ्लैट कमल कुमावत का है। हुक्का का सामान मनजीतसिंह पिता अर्जुनसिंह निवास राजमहल कॉलोनी से लेते थे। पुलिस ने इन्हें भी केस में आरोपी बना लिया है। पुलिस से बचने के लिए पिछले कुछ दिनों से फ्लैट में हुक्का बार चल रहा था और हर समय दरवाजा बंद रखा जाता था।
Published on:
23 Jul 2022 11:54 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
