आरोपित विनिता ने बाबा की हरकतों को सामने रख कहा, वह एक नंबर का फ्राड है, महिलाओं को फंसाता है। विनिता के मुताबिक, उसकी मुलाकात एक कथा के दौरान उज्जैन में बाबा से हुई तो उसने मोबाइल नंबर लिया और फोन कर बुलाने लगा। उसके कमरे में महिलाओं का आना जाना रहता था, महिलाएं आती तो सभी को बाहर कर देता, उनका शोषण करता। कई बार साथियों से लड़कियां बुलाता और अलग-अलग जगह मिलता। उन्हें पैसों का लालच देता। वह वृंदावन में आश्रम होने का बात करता है, वहां से बच्चा देने का झांसा लोगों को देता। उस पर बच्चा चुराने का दबाव बना रहा था, कहा तुम भले ही जहर खा लो लेकिन मुझे बच्चा लाकर दों। जब मैंने पुलिस के पास जाने का कहा तो मुझे रिकार्डिंग के जरिए फंसाने का डर दिखाया। वह डर गई थी।