30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ढोंगी साधु… यूं करता था नापाक इरादों को पूरा

एमवाय से बच्चा चोरी करने वाली महिला ने लगाए बाबा पर गंभीर आरोप।

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh

Apr 06, 2016

इंदौर.
एमवाय हॉस्पिटल से बच्चा चोरी कर 1 लाख रुपए में बेंचने वाली आरोपित महिला ने कथा वाचक आनंद गिरी ढोंगी बाबा पर महिलाओं के शारीरिक शोषण का आरोप लगाया।

ढोंगी बाबा महिलाओं को प्रताडि़त करता था और साथियों से लड़की भी बुलवाता था। आरोप ये भी है की बाबा के इंदौर में कई जगह ठिकाने है जहां वह महिलाओं को प्रताडि़त कर उनके साथ संबंध बनाता है। संयोगितागंज पुलिस ने सोमवार को एमवाय हॉस्पिटल से तीन माह के बच्चा चोरी कर उसे बेचने व खरीदने वाले पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जबकि मामले में छटे आरोपी ढोंगी बाबा आनंद गिरी अब भी फरार है। मामले में मुख्य आरोपित विनिता पति अभिषेक बैस निवासी शुभम नगर एरोड्रम ने बाबा आनंद गिरी पर गंभीर आरोप लगाए है।

विनिता के मुताबिक, बाबा आनंद गिरी ने ही उसे बच्चा चोरी के मामले में आरोपित आलेकर दंपती के साथ मिलकर फंसाया है। आरोप है की बाबा आए दिन महिलाओं व लड़कियों को इसी तरह प्रताडि़त कर उनके साथ संबंध बनाता है। बाबा आनंद गिरी कथा वाचने के दौरान महिलाओं के संपर्क में आता था। महिलाओं को फोन लगाकर उनसे संपर्क बनाए रखता था। उनके दुख दर्द दूर करने के लिए वह उन्हें घर में विभिन्न तरह के पूजा पाठ करवाने की बात कह, उनसे नजदीकियां बढ़ाता था। बाबा आनंद फोन पर महिलाओं को अपने कबीट खेड़ी स्थित मकान में बुलाता था, और उनका शोषण करता था। बाबा की गैंग में शिरिन, धमेंद्र, जगमोहन व एक युवती भी शामिल जो खुद को वृंदावन का बताती है।

साथियों से लड़कियां बुलवाता था बाबा

आरोपित विनिता ने बाबा की हरकतों को सामने रख कहा, वह एक नंबर का फ्राड है, महिलाओं को फंसाता है। विनिता के मुताबिक, उसकी मुलाकात एक कथा के दौरान उज्जैन में बाबा से हुई तो उसने मोबाइल नंबर लिया और फोन कर बुलाने लगा। उसके कमरे में महिलाओं का आना जाना रहता था, महिलाएं आती तो सभी को बाहर कर देता, उनका शोषण करता। कई बार साथियों से लड़कियां बुलाता और अलग-अलग जगह मिलता। उन्हें पैसों का लालच देता। वह वृंदावन में आश्रम होने का बात करता है, वहां से बच्चा देने का झांसा लोगों को देता। उस पर बच्चा चुराने का दबाव बना रहा था, कहा तुम भले ही जहर खा लो लेकिन मुझे बच्चा लाकर दों। जब मैंने पुलिस के पास जाने का कहा तो मुझे रिकार्डिंग के जरिए फंसाने का डर दिखाया। वह डर गई थी।

चेलों ने बाबा को छोड़ा कोटा

बच्चा चोरी मामले का पर्दाफाश हो जाने के बाद से ही पुलिस फरार कथा वाचक आनंद गिरी की तलाश में है। पुलिस ने मंगलवार को बाबा के चेले जगमोहन राजपूत निवासी उज्जैन और उसके साथी धमेंद्र को पकड़ा है। पूछताछ में उन्होंने बताया है, की बाबा को आखिरी बार अपनी कार से कोटा छोड़ कर आए थे।

ये भी पढ़ें

image
Story Loader