8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बंपर सैलरी ! IIM इंदौर के स्‍टूडेंट को मिला 1 करोड़ का सैलरी पैकेज

इंदौर। आइआइएम इंदौर (IIM Indore) के एक छात्र को सबसे ज्यादा एक करोड़ के पैकेज वाली जॉब मिली है। संस्थान ने शत-प्रतिशत जॉब ऑफर के साथ अपनी प्लेसमेंट रिपोर्ट में जानकारी दी है। वर्ष 2022-2024 के दो वर्षीय पीजीपी और पांच-वर्षीय इंटिग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (आइपीएम) के 594 विद्यार्थियों को जॉब ऑफर मिले हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
high.jpg

IIM Indore

इस वर्ष के आंकड़ों में एवरेज सीटीसी 25.68 लाख, मीडियम सीटीसी 24.50 लाख और उच्चतम पैकेज 1 करोड़ प्रति वर्ष रहा। कंसल्टेंसी ने 25%, सेल्स व मार्केटिंग में 19%, आइटी/एनालिटिक्स भूमिकाओं को 12% विद्यार्थियों ने चुना।

विभिन्न कंपनियों ने 25 फीसदी लोगों को सामान्य प्रबंधन, मानव संसाधन और संचालन में भूमिकाओं से संबंधित ऑफर दिए हैं। जिसमें एचसीएल सॉफ्टवेयर, एचडीएफसी लाइफ, हीरो फ्यूचर एनर्जीज, इंडस इनसाइट्स, इंडसइंड बैंक इत्यादि शामिल हैं।

अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों से मान्यता

आइआइएम इंदौर को तीन प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों से मान्यता प्राप्त है। यह प्रतिष्ठित च्ट्रिपल क्राउनज् में शामिल देश का दूसरा आइआइएम है और दुनिया के 100 बिजनेस स्कूलों में सूचीबद्ध है।

50 से अधिक कंपनियों से जुड़े

संस्थान के निदेशक प्रो. हिमांशु राय ने कहा, आइआइएम इंदौर सामाजिक रूप से जागरूक प्रबंधकों और उद्यमियों को तैयार करने को प्रतिबद्ध है। इस वर्ष 50 से अधिक कंपनियों के साथ जुड़े हैं। इनमें एक्सेंचर ऑपरेशन, एयरटेल, बजाज कंज्यूमर केयर, सीएएमएस, डेटालिंक, ईएसएएफ बैंक, गोदरेज एंड बॉयस आदि हैं।