8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब जागे अफसर: रिहायशी इलाकों में अवैध गैस रिफिलिंग, 225 सिलेंडर जब्त

घरेलू गैस सिलेंडर से व्यावसायिक सिलेंडर रिफिल कर हो रही थी मुनाफाखोरी

2 min read
Google source verification
अब जागे अफसर: रिहायशी इलाकों में अवैध गैस रिफिलिंग, 225 सिलेंडर जब्त

अब जागे अफसर: रिहायशी इलाकों में अवैध गैस रिफिलिंग, 225 सिलेंडर जब्त

इंदौर. हरदा हादसे के बाद जिला प्रशासन के अफसर नींद से जागे हैं। शहर में अवैध कारोबार में लिप्त लोगों पर कार्रवाई की जा रही है। शनिवार को खाद्य एवं प्रशासन विभाग व क्राइम ब्रांच की टीम ने खजराना के तंजीम नगर व खिजराबाद में अवैध गैस रिफिल करने वालों पर कार्रवाई कर 225 सिलेंडर जब्त किए। अधिक मुनाफा कमाने के लिए घरेलू गैस सिलेंडरों से व्यावसायिक गैस सिलेंडर बनाने का काम यहां हो रहा था। संकरे घर में एक सिलेंडर से दूसरे सिलेंडर में गैस भरी जा रही थी। इसे गैस एजेंसियों को भी सप्लाई कर रहे थे।

गैस भरने का पाइप व सील कैप मिले

टीम ने खजराना की खिजराबाद कॉलोनी में शाकिर शाह के घर दबिश दी। रहवासी क्षेत्र के तीन मंजिला मकान में पांच परिवार किराए से रहते हैं। तीसरी मंजिल पर यह काम हो रहा था। 14 किलो के घरेलू सिलेंडर से 19 किलो के व्यावसायिक सिलेंडर के साथ पांच व तीन किलो के सिलेंडर भरे जाते थे। यहां से 45 खाली व 46 भरे हुए सिलेंडर जब्त किए। मोटर लगी एक गैस अंतरण मशीन, 5 नग गैस अंतरण पाइप, कई गैस कंपनी के सील कैप व तौल कांटा भी बरामद हुआ।

इलेक्ट्रिक मशीनों से भर रहे थे एलपीजी गैस

खजराना के तंजीम नगर के मुर्गी केंद्र िस्थत अतहर शेख व असद शेख के घर दबिश दी। रहवासी क्षेत्र के इस मकान में भी घरेलू गैस को व्यावसायिक सिलेंडरों में भरा जा रहा था। 60 भरे सिलेंडर सहित कुल 129 सिलेंडर मिले। 2 गैस अंतरण इलेक्ट्रिक मशीन, 8 गैस अंतरण पाइप, 22 गैस अंतरण यंत्र व दो इलेक्ट्रिक तौल कांटा जब्त किए।

सिलेंडर देने वालों की भी जांच

अपर कलेक्टर गौरव बेनल व खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के आपूर्ति नियंत्रक एमएल मारू ने बताया कि आरोपियों ने राजेश जायसवाल अन्नपूर्णा गैस एजेंसी मक्सी (देवास) से इन्हें लेना व शिवानंद गैस एजेंसी फूटी कोठी को व्यावसायिक सिलेंडर बेचना बताया है। जांच दल द्वारा शिवानंद गैस एजेंसी की भी जांच की जा रही है। इन पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।