इंदौर. कलेक्टोरेट में मंगलवार को जनसुनवाई के बीच से उठकर कलेक्टर नीचे बैठे दिव्यांगों के बीच पहुंचे। इस दौरान एक नवविवाहिता दिव्यांग दंपती ने कलेक्टर से स्कूटी दिलाने की मदद मांगी की। कलेक्टर ने इस दंपती को शादी का तोहफा दिया तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। बाणगंगा निवासी दिव्यांग अजय सुनहरे ने बताया कि हाल ही में पूजा से शादी की है। एक प्राइवेट फैक्ट्री में मजदूरी करता हूं। कंपनी तक आने-जाने में मुश्किल आती है। घर से फैक्ट्री की दूरी तीन-चार किलोमीटर हैं। आने-जाने का कोई साधन नहीं हैं। परिवार की स्थिति भी ऐसी नहीं है कि कोई वाहन खरीद लूं, कलेक्टर डॉण् इलैयाराजा टी ने समस्या सुनकर दिव्यांग दंपती को शादी का तोहफा देते हुए स्कूटी की स्वीकृत दी।