9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलेक्टर, एडीएम, एसपी के बंगले है इस इलाके में, बदमाशो ने यह वारदात कर दी चुनौती

रेडियो कॉलोनी की घटना, महत्वपूर्ण इलाका होने के बाद भी नहीं है सीसीटीवी कैमरे

2 min read
Google source verification
कलेक्टर, एडीएम, एसपी के बंगले है इस इलाके में, बदमाशो ने यह वारदात कर दी चुनौती

कलेक्टर, एडीएम, एसपी के बंगले है इस इलाके में, बदमाशो ने यह वारदात कर दी चुनौती

इंदौर. पत्नी व बच्चों के साथ पैदल घूमने निकले सरकारी कर्मचारी का मोबाइल बाइक सवार बदमाश छीनकर ले गए। जिस जगह घटना हुई वहां आसपास कई अधिकारियों के बंगले है। महत्वपूर्ण इलाका होने के बाद भी कही पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे। ये एक तरह से सुरक्षा में भी बड़ी चूक है।

रेडियो कॉलोनी में शंशाक यादव (34) अपने परिवार के साथ रहने है। वे कलेक्ट्रेट स्थित ग्रामीण यांत्रिकी विभाग में अकाउटेंट है। शनिवार रात 8 बजे वे पत्नी अनुपम व दो बच्चों के साथ घर के पार पैदल घूमने निकले थे। घर वापस लौटते समय फोन आने पर वे बात करने लगे। इस बीच बाइक पर आए दो बदमाशो ने हाथ से मोबाइल छीन लिया। अचानक हुई घटना के चलते शंशाक कुछ समझ नहीं पाए। जिस जगह घटना हुई वहां अधेरा था। बदमाशो ने जैकेट से चेहरा ढंक रखा था। हड़बड़ी में बदमाशो की गाड़ी का नंबर भी वे नहीं देख पाए। घटना के समय वहां पर लोग भी नहीं थे जिनकी मदद से बदमाशो का पीछा कर पाते। शंशाक ने संयोगितागंज थाने पहुंचकर शिकायत की। लूट के बाद भी पुलिस ने केस दर्ज करने के बजाए आवेदन लेकर उन्हें टरका दिया। मोबाइल की शिकायत सिटीजन कार्प एप पर करवा दी। शंशाक ने बताया कि केस दर्ज कराने के लिए वे संयोगितागंज पुलिस से शिकायत करेंगे।

महत्वपूर्ण इलाका फिर भी नहीं कैमरे शंशाक के मुताबिक रेडियो कॉलोनी में जिस जगह पर लूट की घटना हुई वहां आसपास कई अफसरों के बंगले है। रेडियो कॉलोनी इलाका एक महत्वपूर्ण जगह है। यह पर कई विभागो के आला अफसरो के अलावा जज के बंगले है। इसके बाद भी इस पूरे इलाके में कही पर भी सीसीटीवी कैमरे नहीं। लूट की घटना के बाद जब उन्होंने आसपास फुटेज देखने की कोशिश की तो इसका पता चला। सीसीटीवी कैमरे नहीं होने से इस इलाके की सुरक्षा पर भी सवालिया निशान है। जिस आराम से बदमाशो ने वारदात को अंजाम दिया उससे लग रहा है कि वे उनकी रैकी कर रहे थे।