
बुर्जुग के घुटने से निकाली खून की 500 बंूद, हर के बदले लिए 750 रुपए, ये था सनसनीखेज मामला,बुर्जुग के घुटने से निकाली खून की 500 बंूद, हर के बदले लिए 750 रुपए, ये था सनसनीखेज मामला,बुर्जुग के घुटने से निकाली खून की 500 बंूद, हर के बदले लिए 750 रुपए, ये था सनसनीखेज मामला
इंदौर. घुटने का इलाज करने का झांसा देकर रिटायर बैंक अधिकारी से दो लाख रुपए ऐंठ लिए गए। घुटने से खून निकालकर उसका दर्द ठीक कर देने का दावा किया गया। इस तरह घुटने से करीब 500 बंूद खून निकाल लिया गया। मामले में पुलिस ने फर्जी डॉक्टर व दवाई दुकानदार को हिरासत में लिया।
तिलक नगर पुलिस ने तरुण अग्रवाल (70) निवासी बख्तावर राम नगर की रिपोर्ट पर दीपक शर्मा, डॉ. हमीद अंसारी, मो. अहमान के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया। तरुण रिटायर बैंक अधिकारी है। उन्हें घुटनों में दर्द की परेशानी थी। इसी दौरान अंसारी व अहमान के संपर्क में वे आए। ये लोग सडक़ किनारे डेरा लगाकर बैठते है। यूनानी थैरेपी से ये लोग हर बीमारी का इलाज कर देने का दावा करते। इसी तरह इन्होंने फरियादी को भी दर्द खत्म कर देने का झांसा दिया। इसमें उन्होंने बताया कि घुटने से खून की बंूदे वे निकालेंगे। हर बंूद के लिए 750 रुपए देने होंगे। इस तरह इलाज के बहाने इन्होंने फरियादी के घुटने से करीब 500 बंूद खून की निकाल दी। इंजेक्शन के जरिए खून निकालकर एक पेपर पर एक-एक बंूद को ये लोग उसके सामने डालते रहे। उसे झांसा दिया गया कि इस खून के निकल जाने के बाद उसे दर्द से पूरी तरह मुक्ति मिल जाएगी। इलाज के नाम पर इन्होंने 3.80 लाख रुपए का बिल बना दिया। तीन लाख रुपए का चेक भी ले लिया। इसमें से दो लाख रुपए चेक से पास भी हो गए।
अंसारी व अहमान ने दीपक की दवाई दुकान पर दवाई के लिए भेजा। उसने भी करीब एक लाख रुपए की दवाई उन्हें दे दी। इसी के चलते फरियादी को शंका हुई। उसने दवाई नहीं ली और शिकायत कर दी। जानकारी मिलने के बाद अफसरों ने केस को गंभीरता से लिया। तीनो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया। इनसे पूछताछ की जा रही है। इन्ही की तरह यूनानी इलाज का झांसा देने वाले कई डेरे देवास में भी है। ये लोग हर बीमारी को ठीक करने का दावा करते है।
Published on:
08 Mar 2020 06:30 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
