15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कक्षा 10वीं में इंदौर ने किया क्लीन स्वीप, पहले से दसवें तक दबदबा

कक्षा 10वीं में प्रदेश टॉपर बने इंदौर के मृदुल पाल, सेकंड टॉपर रहीं प्राचीं

less than 1 minute read
Google source verification
patrika

patrika

इंदौर. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने एमपी बोर्ड की कक्षा10वीं और 12वीं की परीक्षा का परिणाम गुरुवार दोपहर में घोषित कर दिया। इस बार 10वीं और 12वीं के रिजल्ट एक साथ जारी किए गए हैं। 10वीं की परीक्षा में इंदौर के मृदुल पाल ने स्टेट में टॉप किया है। मृदुल को 500 में से 494 नंबर मिले हैं। वहीं इंदौर की प्राची गडवाल 493 नंबर के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। मृदुल नंदानगर की पिंक फ्लावर स्कूल के विद्यार्थी हैं जबकि प्राची नेहरू नगर की न्यू पिंक फ्लावर स्कूल की छात्रा हैं। कक्षा 10वीं में पहले से दसवें नंबर तक इंदौर का दबदबा रहा है। इंदौर शहर के साथ ही इंदौर जिले के घाटा बिल्लौद, महू और दकाच्या के छात्र-छात्राओं ने प्रदेश की टॉप-10 सूची में अपना स्थान बनाया है।

इंदौर के टॉपर...कक्षा 10वीं
1. मृदुल पाल, पिंक फ्लावर स्कूल नंदानगर इंदौर (पहला)
2. प्राची गढ़वाल, न्यू पिंक फ्लावर, नेहरू नगर इंदौर (दूसरा)
3.. युवराजसिंह चौहान, चोइथराम स्कूल धार रोड, इंदौर (चौथा)
4. योगिता परमार, शासकीय स्कूल दकाच्या, इंदौर (छठा)
5. कृष्णा पंवार, हाईस्कूल घाटा बिल्लौद, इंदौर (सातवां)
6. सलोनी बिरला, महू इंदौर (सातवां)
7. वंशिका पाटीदार, उमावि संगम नगर इंदौर (आठवां)
8. शिवानी चतुर्वेदी, आइडियल हाईस्कूल संगम नगर इंदौर (नौवां)
9. गीतांजली सेंट जार्ज हाईस्कूल इंदौर (नौवां)
10. रणधीरसिंह ठाकुर, आरके मिशन विद्यापीठ, किला मैदान इंदौर (नौवां)
11. मृदुल त्रिपाठी, न्यू पिंक फ्लावर स्कूल, इंदौर (दसवां)
12. आयुष शर्मा, बालक विनय मंदिर हासे इंदौर (दसवां)