इंदौर

स्वच्छता में अव्वल, इसमें फिसड्डी साबित हो रहा इंदौर

बीते वर्ष हुए एक लाख से अधिक रेन वाटर हार्वेस्टिंग तो इस वर्ष 3 हजार पर ही सीमित।

2 min read
Jul 13, 2023
स्वच्छता में अव्वल, इसमें फिसड्डी साबित हो रहा इंदौर

इंदौर. आकाश से बरसने वाली अमृत को सहेजने में इंदौर पिछड़ता जा रहा है। इसकी वजह अफसरों की लापरवाही है। पिछले साल नगर निगम ने शहर भर में 101798 रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाए थे, जबकि इस साल यह आंकड़ा महज 3054 तक ही पहुंचा है। अफसरों की इस अनदेखी से इस मानसून सीजन में करोड़ों लीटर पानी व्यर्थ बह जाएगा। इसका खामियाजा अगले साल गर्मी के सीजन में शहर को जलसंकट के रूप में भुगतना पड़ेगा। शहर में गिरते भू-जलस्तर को बढ़ाने के लिए निगम ने जल संवर्धन अभियान के तहत वाटर हार्वेस्टिंग पर जोर दिया था। पिछले साल बारिश से पहले रेन वाटर हार्वेस्टिंग पर जोर दिया गया था। इसके लिए निगम ने हार्वेस्टिंग करवाने पर 6 प्रतिशत तक की संपत्तिकर में छूट देने की घोषणा भी की थी। इसका असर रहा कि शहर में 101798 रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगे। इस बार अभी तक कोई छूट की घोषणा नहीं हुई है। अफसरों की मानें तो शासन स्तर पर इसको लेकर विचार चल रहा है। यदि मंजूरी मिलती है तो यह छूट दी जाएगी। फिलहाल हार्वेस्टिंग करवाने वालों को प्रोत्साहित करने के लिए निगम द्वारा प्रमाण पत्र दिए जाते हैं।

हार्वेस्टिंग कराने की शर्त पर ही मिलती है मकान बनवाने की अनुमति

निगम अफसरों के मुताबिक, भवन बनवाने से पहले जो नक्शा पास करवाया जाता है, उसकी अनुमति सशर्त दी जाती है। यदि प्लाॅट 1500 वर्गफीट से बड़ा है, उस पर बहुमंजिला भवन निर्मित होना हो या ऐसे भवन जहां बोरिंग है, वहा अनिवार्य रूप से रेन वाटर हार्वेस्टिंग करवाना जरूरी है। इसकी देखरेख करने की जिम्मेदारी क्षेत्र के भवन निरीक्षक की होती है।

टारगेट तय किए फिर भी पिछड़े
बीते वर्ष की तरह इस बार भी एक लाख रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने का टारगेट निगम ने रखा था। लेकिन, अफसरों की अनदेखी के कारण यह आंकड़ा पांच फीसदी भी पूरा नहीं हो सका है। मसलन, अब तक सिर्फ 3054 रेन वाटर हार्वेस्टिंग ही लग चुके हैं।

पिछले साल यहां लगे इतने रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम

अपार्टमेंट्स- 75915

बैंक- 63
गार्डन- 385

नगर निगम बोरिंग- 376
धर्म स्थल 218

व्यवसायिक प्रतिष्ठान - 6325
जल स्रोत- 531

एवं अन्य

जोन-8 में सर्वाधिक सिस्टम लगे

इस साल अब तक सबसे ज्यादा रेन वाटर हार्वेस्टिंग नगर निगम के जोन-8 में लगा है। यहां अब तक 455 हार्वेस्टिंग हो चुके हैं। वहीं, सबसे कम जोन-6 में महज 30 रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम इंस्टॉल हुए। वहीं, सिलिकॉन सिटी जोन-14 में अबत तक 125 और अनुराधा नगर जोन 13 में 75 रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम ही लग चुके हैं, जबकि यहां भी शत प्रतिशत का दावा किया गया था।

शर्त उल्लंघन पर जुर्माने का प्रावधान

भवन बनवाने के लिए नक्शा पास करते वक्त रेन वाटर हार्वेस्टिंग करवाने की शर्त अनिवार्य की जाती है। नक्शा पास हो जाने के बाद भी ऐसा न करने वाले भवन मालिकों पर 500 से 5000 तक का जुर्माना वसूला जाता है।

अफसरों को बुलाकर समीक्षा करूंगा
हम विभिन्न माध्यमों से जल संग्रहण का काम कर रहे हैं। रेन वाटर हार्वेस्टिंग के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं। तालाबों के गहरीकरण पर जोर दिया जा रहा है। हालांकि, आपने जो आंकड़े बताए हैं, वह चौंकाने वाले हैं। जल्द बैठक कर इसकी समीक्षा कर अफसराें को निर्देश देंगे।
- अभिषेक बबलू शर्मा, जलकार्य समिति प्रभारी

अफसरों को निर्देश दिए हैं
रेन वाटर हार्वेस्टिंग को लेकर इस बार काम कम हो पाया है। दो दिन पहले ही समीक्षा बैठक कर अफसरों को चिन्हित किया है। उन्हें पुनः तेजी से काम करने के निर्देश दिए हैं।
- हर्षिका सिंह, निगमायुक्त

Published on:
13 Jul 2023 01:24 am
Also Read
View All

अगली खबर