12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पीथमपुर स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क में नई कंपनियों की आमद

इंडिया सीमेंट, भारत फोर्ज, जमुना ऑटो जैसी कंपनियों की मांग

2 min read
Google source verification
pithampur

औद्योगिक विकास

इंदौर. शहर के आसपास हो रहे औद्योगिक विकास को देखते हुए नए विकसित हो रहे स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क के लिए देश की नामी कंपनियों ने पूछ परख शुरू कर दी है। औद्योगिक केंद्र विकास निगम इस पार्क के लिए अप्रैल में प्लॉट की बिक्री शुरू करेगा। इससे पहले ही 15 से अधिक कंपनियों ने अपनी जरूरत एकेवीएन को बताते हुए क्षेत्र का अवलोकन भी कर लिया है। इसके अलावा धार जिले के ही हातोद सरदारपुर इंडस्ट्रियल पार्क में भी बुकिंग के लिए आवेदन पत्र बुलाए गए हैं।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आई मांग को देखते हुए एकेवीएन नेट्रिप से वापस ली गई करीब 1200 एकड़ जमीन पर नया स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क तैयार कर रहा है। इस पार्क में जापानी टाउनशिप के साथ ही ऑटो मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, फूड प्रोसेसिंग व अन्य कंपनियों को जगह दी जाएगी। वर्तमान में इसका विकास कार्य अंतिम चरणों में है। करीब 600 करोड़ रुपए खर्च करके यहां पर मूलभूत सुविधाएं जुटाई जा रही हंै। इसमें ड्रेनेज, चौड़ी सडक़ें, पानी के लिए लाइन व अंडर ग्राउंड टनल से अन्य सुविधाएं बनाई जा रही हंै। यहां पर 100 से अधिक उद्योगों के लिए जगह होगी। इसमें कुछ उद्योगों को 10 से 25 एकड़ तक के प्लॉट दिए जाएंगे। वहीं कुछ मध्यम व लघु इकाइयों के लिए भी जगह रखी गई है।

एकेवीएन एमडी कुमार पुरूषोत्तम के अनुसार इस पार्क के लिए पूछताछ शुरू हो गई है। अभी तक 20 से अधिक बड़ी कंपनियों ने रुचि ली है। इनमें प्रमुख रूप से इंडिया सीमेंट, भारत फोर्ज, जमुना ऑटो, व्हील स्टीयर आदि प्रमुख है। एकेवीएन अप्रैल में यहां पर जमीन आवंटन के लिए आवेदन बुलाएगा। इसके अलावा कुछ बड़े निवेशकों को समारोह पूर्वक जमीन का आवंटन भी करने की योजना है। इस इंडस्ट्रियल पार्क के समीप ही नेट्रिप का ऑटो टेस्टिंग ट्रेक है। प्रयास किए जा रहे हैं, यहां पर ऑटो मोबाइल कंपनियां ही आए।

पीथमपुर में 1 घंटे में बिक गए 52 प्लॉट

एकेवीएन ने पीथमपुर में छोटे उद्योगों के लिए 5 से 10 हजार वर्गमीटर के करीब 52 प्लॉटों की ऑनलाइन बिक्री की थी। 1 घंटे 5 मिनट में 52 प्लॉट बिक गए। एमडी कुमार पुरूषोत्तम ने बताया, सभी खरीददारों को सूचित कर दिया गया है।

हातोद में आवंटन शुरू

एकेवीएन ने धार के समीप हातोद मंे भी एक औद्योगिक क्षेत्र का निर्माण किया है। यहां पर छोटी व बड़ी इंस्ट्रीज के लिए आवंटन का कार्य शुरू कर दिया गया है। यहां भी करीब 150 इकाइयों को स्थान मिलेगा।