19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदौर से दुबई का किराया 17 हजार रुपए, 30 मार्च से शुरू होगी फ्लाइट

इंदौर से दुबई के लिए सीधी फ्लाइट जल्द ही शुरू होने जा रही है, जिसका किराया करीब 17 हजार रुपए रहेगा, ये फ्लाइट कुछ ही देर में इंदौर से दुबई पहुंचा देगी।

2 min read
Google source verification
flight.jpg

इंदौर. इंदौर से दुबई के लिए सीधी फ्लाइट जल्द ही शुरू होने जा रही है, जिसका किराया करीब 17 हजार रुपए रहेगा। ये फ्लाइट कुछ ही देर में इंदौर से दुबई पहुंचा देगी, जिसकी बुकिंग भी ऑनलाइन शुरू हो गई है। जहां इंदौर से दुबई के लिए फ्लाइट शुरू होने जा रही है। वहीं दूसरी और भोपाल से भी बेंगलुरु के लिए चलने वाली फ्लाइट शीघ्र शुरू होने जा रही है। आईये जानते हैं दोनों फ्लाइट की पूरी डिटेल।

सप्ताह में दो फ्लाइट इंदौर टू दुबई
इंदौर से दुबई के लिए अब सप्ताह में दो फ्लाइट होगी। दूसरी फ्लाइट 30 मार्च से शुरू हो रही है। एयर इंडिया एक्सप्रेस की नई फ्लाइट हर गुरुवार दुबई से शाम 6.05 बजे उड़ान भरेगी, जो रात 10.40 इंदौर पहुंचेगी। दो घंटे 40 मिनट बाद शुक्रवार देर रात 1.20 बजे इंदौर से दुबई के लिए रवाना होगी, जो रात 2.55 बजे दुबई पहुंचेगी। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बुधवार को नई फ्लाइट की घोषणा की है। कंपनी ने वेबसाइट पर बुकिंग भी शुरू कर दी है। इंदौर से दुबई का किराया 17450 व दुबई से इंदौर का किराया 14500 रुपए रहेगा। अभी इंदौर से दुबई के लिए एयर इंडिया एक उड़ान संचालित करता है, जो सोमवार को रवाना होती है। वापसी में शनिवार को दुबई से फ्लाइट आती है।


अप्रेल में पहली फ्लाइट की बुकिंग बंद

एक तरफ दुबई की नई फ्लाइट शुरू हो रही है तो दुबई के लिए पहले से चल रही फ्लाइट की बुकिंग नहीं हो रही है। एयर इंडिया की साइट पर अप्रेल की बुकिंग क्लोज आ रही है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि कहीं नई फ्लाइट शुरू होने पर पहली वाली फ्लाइट बंद न हो जाए।

फिर चलेगी भोपाल टू बैंगलुरु फ्लाइट
राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट भोपाल से सुबह बैंंगलुरु के लिए उड़ान भरने वाली इंडियन एयरलाइंस की उड़ान का संचालन दोबारा शुरू किया जाएगा। इंडिगो एयरलाइंस में यात्रियों की कमी के चलते बैंगलुरु उड़ान को पिछले दिनों निरस्त कर दिया था। लंबे समय से नई उड़ान दोबारा शुरू करने की मांग की जा रही थी। इंडिगो एयरलाइंस ने राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रबंधन को सूचना भेजी है। जिसमें यह बताया गया है कि बैंगलुरु की उड़ान 1 मार्च से सुबह की बजाय अब शाम को शुरू की जा रही है। यात्रियों से ऑनलाइन बुकिंग लेने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है।