आचार्य उदार सागर का ससंघ गुरुवार को स्नेहलतागंज में मंगल प्रवेश हुआ। समाजजनों ने अगवानी करते हुए कई जगह पाद प्रक्षालन किया।
समाज के कैलाश वेद, पवन जैन, पार्षद प्रदीप डोशी मौजूद थे। अखिल भारतीय पुलक चेतना मंच के प्रदीप वीणा बडज़ात्या, कैलाश लुहाडिय़ा, महेंद्र निगत्या ने श्रीफल भेंट कर आचार्य ससंघ से इंदौर में चातुर्मास के लिए चर्चा की।