
पहले गले मिले फिर सिंधिया ने की भाजपा नेता की तारीफ, ताई बोली- आप देश के बड़े नेता
इंदौर. कांग्रेस के सीनियर लीडर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा की सीनियर लीडर सुमित्रा महाजन की जमकर तारीफ की। सिंधिया ने ताई को मां तुल्य बताते हुए उन्हें गले भी लगाया। दरअसल, बुधवार को इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद टंडन के जन्मदिन के मौके पर इंदौर पहुंचे सिंधिया ने जब कार्यक्रम में लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा ताई को देखा तो उनसे मिलने के लिए पहुंच गए। सिंधिया ने गले लगाकर ताई का स्वागत किया। इस दौरान सिंधिया ने ताई की जमकर तारीफ भी की।
ताई मेरी मां जैसी
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सुमित्रा महाजन की तारीफ करते हुए कहा- ताई मां तुल्य हैं। उनकी इस कार्यक्रम में मौजूदगी यह बताती है कि हमारे शहर अध्यक्ष प्रमोद टंडन से किसी तरह से पार्टी से उठकर राजनीति की है। बता दें कि सुमित्रा महाजन को ताई के नाम से जाना जाता है। बता दें ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों मध्यप्रदेश में सक्रिय हैं और भाजपा और कांग्रेस के नेताओं से लगातार मुलाकात कर रहे हैं।
ताई ने भी की तारीफ
वहीं, सुमित्रा महाजन ने भी ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुमित्रा महाजन ने कहा- सिंधिया जी आप मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि देश के बड़े नेता हैं। वहीं, प्रमोद टंडन के बारे में ताई ने कहा कि उन्होंने जीवन में हमेशा संघर्ष किया। सुमित्रा महाजन ने कहा- हम पहले क्रिकेटर युवराज सिंह ती चर्चा करते थे कि किस तरह से उसने कैंसर जैसी बीमारी को हराया है। टंडन भी इसी बीमारी को हरा कर एक बार फिर से खड़े हैं। यह उनकी जीवटता का परिचय देता है। इस कार्यक्रम में ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमित्रा महाजन के अलावा भाजपा और कांग्रेस के कई नेता मौजूद थे। वहीं, कमलनाथ सरकार के चार कैबिनेट मंत्री भी कार्यक्रम में मौजूद थे। इमरती देवी, तुलसी सिलावट, महेन्द्र सिंह सिसौदिया और गोविंद सिंह राजपूत भी मौजूद थे।
Updated on:
23 Jan 2020 11:56 am
Published on:
23 Jan 2020 10:23 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
