“अफसरों को ठीक भी कर सकते हैं” – कैलाश विजयवर्गीय

महिला पार्षद की गिरफ्तारी के खिलाफ अन्य भाजपा पार्षदों ने सौंपा ज्ञापन।

2 min read
Jun 22, 2016
इंदौर। नगर निगम के अपर आयुक्त रोहन सक्सेना को थप्पड़ मारने के मामले में भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की तल्ख टिप्पड़ी सामने आई है। कैलाश का कहना है कि अफसर बचकानी बाते कर सकते हैं तो उन्हें भी ठीक किया जा सकता है। बयानों को चर्चा में लेकर रहने वाले कैलाथ एक तरफ से पार्षद सरोज चौहान के पक्ष और अफसरों के खिलाफ नजर आए।

पार्षद पर केस दर्ज करने के मामले में उन्होंने कहा कि किसी पर भी ज्यादती की जाएगी तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह प्रजातंत्र है, सरकार हमारी है। जनप्रतिनिधि को दबा नहीं सकते हैं। अधिकारियों को ठीक करना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है। प्रजांतत्र में सभी को अपने स्थान में रहना चाहिए। नगर निगम के अपर आयुक्त रोहन सक्सेना को थप्पड़ मारने के मामले में महिला पार्षद की गिरफ्तारी के खिलाफ भाजपा की अन्य महिला पार्षदों ने मोर्चा खोला है। मंगलवार को दो नंबर विधानसभा की महिला पार्षदों ने महिला आयोग को ज्ञापन सौंपकर पुलिस कार्रवाई की शिकायत की।

विधानसभा दो के वार्ड 29 की पार्षद पूजा पाटीदार के नाम से की गई शिकायत में मारपीट में पार्षद के शामिल नहीं होने के बाद भी उनके नाम से एफआईआर दर्ज करने और बगैर जांच पार्षद की गिरफ्तारी की शिकायत की गई है। इसमें सूर्यास्त के बाद पुलिस द्वारा महिला पार्षद को बीमार होने के बाद भी गिरफ्तार करने का मुद्दा भी शामिल करते हुए निगम अफसरों पर महिला पार्षद को फंसाने का आरोप लगाया है। उन्होंने मामले में महिला आयोग से हस्तक्षेप की गुजारिश की है।

नाम हटवाने में जुटे नेता

पार्षद सरोज चौहान के खिलाफ विजयनगर थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से ही एफआईआर से उनका नाम हटवाने के लिए दो नंबर विधानसभा से जुड़े भाजपा नेता कोशिश कर रहे हैं। इसे लेकर संगठन पर दबाव बनाने की कोशिश भी की गई। हालांकि इसे कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा बताकर भाजपा संगठन पीछे हट चुका है। इसके बाद अब मामले को कानूनी तरीके से ही निपटाने की तैयारी है। पार्षद राजेंद्र राठौर और चंदू शिंदे हाई कोर्ट में याचिका दायर करने की तैयारी में हैं। जिसमें पार्षद का नाम हटाने की अपील की जाएगी।

मोघे करते रहे चर्चा

भाजपा कोर कमेटी द्वारा मामले के निपटारे के लिए बनाई गई नगराध्यक्ष कैलाश शर्मा और कृष्णमुरारी मोघे की समिति भी इस काम में लगी हुई है। मोघे ने मंगलवार को भी कुछ लोगों से अलग-अलग मुलाकात कर मामले की तह में जाने की कोशिश की। मोघे के मुताबिक वे शुक्रवार तक अपनी रिपोर्ट बनाकर संगठन को सौंप देंगे।
Published on:
22 Jun 2016 03:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर