इंदौर

युवाओं ने खेला गिल्ली-डंडा और सितोलिया

कलोता समाज का खेलकूद समारोह

less than 1 minute read
Jan 29, 2020
,

इंदौर। कलोता विचार मंच द्वारा क्षत्रिय कलोता समाज के युवाओं के लिए खेलकूद समारोह का आयोजन किया गया। गोम्मटगिरि गौशाला के खेल मैदान पर हुए इस समारोह में युवाओं ने गिल्ली-डंडा, सितोलिया, खो-खो, रस्साकशी जैसे पारंपरिक देशी खेलों में खूब बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। समारोह में समाज के युवा अधिकारी, इंजीनियर, डॉक्टर, राजनेता आदि सभी क्षेत्रों से खिलाड़ी मौजूद थे। स्थानीय लोगों ने भी इन खेलों के खिलाडिय़ों का जमकर उत्साहवर्धन किया।

प्रतिभाओं का सम्मान
इंदौर। गुरव समाज पंचायत पश्चिम क्षेत्र ने पंचमूर्ति नगर में राष्ट्रीय उत्सव योग, नृत्य, गायन का आयोजन किया। मुख्य अतिथि अजय तिवारी, अध्यक्ष राजेंद्र परदेशी, राजेश सावनेर ने बुलबुल नरेन्द्र पांजारे (योग डांस), खुशी संजय पंवार, पवन देवराय आदि प्रतिभाओं को पुरस्कार वितरण किया। इस मौके पर राजेश नंदकिशोर सवनेर, राजू बडोदिया, मनोज बडोदिया, विनोद पांजारे, सचिव हीरालाल खंडसदोणी, चंद्रशेखर बडोदिया, उमेश भद्रवले, आनन्द सवनेर, पवन देवराय, मनीष जाधम, कवरचन्द्र कुवादे, वीरेंद्र सेवाडिक, शान्तिलालजी चौहान, राहुल खडसदौणी, विशाल शर्मा हरसिद्धि, नरेन्द्र संगीताजी पांजारे आदि समाजजन उपस्थित थे।

Published on:
29 Jan 2020 11:38 am
Also Read
View All

अगली खबर