scriptASI का फर्जी कार्ड बनाने वालों का खुलासा, तांत्रिक के भेष में आश्रम से नशा बेचते थे किरण और छोटू महाराज | kiran and chhotu maharaj used to sell drugs from ashram | Patrika News
इंदौर

ASI का फर्जी कार्ड बनाने वालों का खुलासा, तांत्रिक के भेष में आश्रम से नशा बेचते थे किरण और छोटू महाराज

अज्ञात कॉल से पता चला कि, छोटू महाराज और किरण नशा करते हैं। दोनों आश्रम से नशा ब्राउन शुगर बेचते थे।

इंदौरOct 23, 2021 / 07:25 pm

Faiz

News

ASI का फर्जी कार्ड बनाने वालों का खुलासा, तांत्रिक के भेष में आश्रम से नशा बेचते थे किरण और छोटू महाराज

इंदौर. नकली एसआई रवि उर्फ राजवीर ये रविराज सोलंकी का फर्जी कार्ड भंवरकुआं क्षेत्र में बना था पुलिस कार्ड बनाने वालों की तलाश में है। अज्ञात कॉल से पता चला कि, छोटू महाराज और किरण नशा करते हैं। दोनों आश्रम से नशा ब्राउन शुगर बेचते थे। इधर, पुलिस पता लगा रही है कि आरोपियों ने कितने लोगों को कार्ड बनाकर दिए।

छोटू महाराज उर्फ सीमा पुरुष तांत्रिक के भेष में रहने वाली ऐसी ठग है, जो बाबागिरी की आड़ में पैसा बना रही थी। वो बडे़ पैमाने पर जमीनों पर कब्जा करना चाहती थी। छोटू से पूछताछ में पता चला कि, उसने गिरोह की तरह चेलों और रवि समेत अन्य को काम सौंप रखा था। कोई समस्या का निराकरण कराने पहुंचता, तो गिरोह उसे ऐसे भयभीत करता कि, वो पूजन पाठ के नाम पर रुपए और गहने देनें को तैयार हो जाता था।

 

पढ़ें ये खास खबर- वायरल हो रहा बच्चों के डांस का ये वीडियो, दे रहे बड़े बड़ों को बड़ी सीख


इस तहत का मकड़जाल बना रखा था

छोटू ने विष्णु को रुपयों की बारिश का ढोंग करने के दौरान भूत का काम सौंप रखा था। मुसीबत में फंसे लोगों की समस्या का तंत्र क्रिया से हल कराने के लिए भी छोटू ने तांत्रिक को रखा था, उसे इस बात का कमीशन दिया जाता था।

 

ट्रैफिक नियम समझाने का अजब तरीका, देखें Video

https://www.dailymotion.com/embed/video/x851jj3

Home / Indore / ASI का फर्जी कार्ड बनाने वालों का खुलासा, तांत्रिक के भेष में आश्रम से नशा बेचते थे किरण और छोटू महाराज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो