20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिंदगी बन पहुंची पुलिस ने दो लोगों को बचाया

तत्परता 2 हीरानगर इलाके का मामलाआर्किटेक्ट ने लगा लिया था जहर का इंजेक्शन, एक और व्यक्ति की बचाई जान

2 min read
Google source verification

image

Sanjay Bhandari

Feb 04, 2016

इंदौर.
पुलिस की तत्परता ने दो लोगों की जिंदगी बचा ली। एक आर्किटेक्ट ने खुद को जहर का इंजेक्शन लगा लिया था। उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया। वहीं एक हादसे में लहूलुहान व्यक्ति की भी तुरंत मदद करने से उसकी जान बच गई। पुलिस के जज्बे को सलाम!


टीआई हीरानगर शशिकांत चौरसिया ने बताया, 27 जनवरी की रात एमआर-10 ब्रिज के नीचे अंधेरे में एक युवक गाड़ी पर बैठा था। वहां से गुजर रहे हेड कांस्टेबल लक्ष्मण वास्कले व सिपाही गुलरेज पास पहुंचे तो देखा, हाथ में इंजेक्शन और पास एक जहर की शीशी पड़ी थी। पुलिसकर्मियों ने हालात समझते ही थाने में जानकारी दी और अपनी बाइक से अरबिंदो अस्पताल ले गए। युवक के मोबाइल से परिवार को सूचना दी। परिजन ने बताया, युवक ने फोन कर जहर का इंजेक्शन लगाने का कह फोन बंद कर लिया था।


तंगी से परेशान था


युवक का नाम सौरभ निवासी सुखलिया है। वह पेशे से आर्किटेक्ट है। आर्थिक तंगी व पारिवारिक तनाव के चलते वह डिप्रेशन में था। इसी के चलते उसने ये कदम उठाया। जो जहर सौरभ ने लिया था वह काफी खतरनाक था। समय पर इलाज नहीं मिलता तो उसे बचाना मुश्किल हो जाता। अस्पताल से छुट्टी होने पर पुलिस काउंसलिंग करवाएगी। एएसपी राकेश सिंह ने बताया, तीनों मामलों में लोगों की जाने बचाने वाले पुलिसकर्मियों को गुरुवार को डीआईजी इनाम देंगे।


टीआई ने घायल को पहुंचाया अस्पताल


एमआर-10 ब्रिज के पास मंगलवार रात 1 बजे सड़क पर युवक लहूलुहान पड़ा था। उसकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया था। गश्त पर निकले टीआई शशिकांत चौरसिया ने देखा तो अपनी गाड़ी से ही एमवायएच ले गए। युवक का नाम प्रदीप मिश्रा निवासी तुलसी नगर है। पुलिस ने परिजन को सूचना दी तो वे अस्पताल पहुंचे। समय पर अस्पताल ले जाने के चलते प्रदीप की जान बच गई। फिलहाल उसे आईसीयू में रखा है। गौरतलब है, रविवार रात भी हीरानगर थाने के सिपाही देवेंद्र ने चाकूबाजी में घायल एक युवक को अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई थी।

ये भी पढ़ें

image