
Indore News : लंबे समय से अटके बटर फ्लाई पार्क का निकाला मुहूर्त
इंदौर. रामसर सिरपुर तालाब पर लंबे समय से अटके पड़े बटर फ्लाई पार्क बनाने का मुहूर्त नगर निगम ने निकाल लिया है। मध्यप्रदेश का यह दूसरा पार्क होगा। इसमें तितलियों को आकर्षित करने से लेकर रहने-खाने के पौधे लगेंगे।
नगर निगम सिरपुर तालाब की खाली पड़ी तकरीबन 7 में से 2 एकड़ जमीन पर अलग-अलग क्षेत्रों में गार्डन को डेवलप कर रहा है। इसमें एक छोटे से क्षेत्र में बटर फ्लाई पार्क बनाने की प्लानिंग वर्ष-2020 में की गई थी, लेकिन यह प्लानिंग कागजों से बाहर नहीं निकल सकी। लंबे समय से फाइलों में अटकी पड़ी बटर फ्लाई पार्क बनाने की प्लानिंग को अब तीन वर्ष बाद धरातल पर लाया जा रहा है। इसके लिए निगम ने पार्क बनाने को लेकर टेंडर जारी कर दिए हैं। इसमें पार्क को तैयार करने की लागत 1 करोड़ 62 लाख रुपए रखने के साथ टेंडर आने और मंजूर होने के बाद पार्क तैयार करने की समय सीमा 11 महीने रखी गई है।
ये पौधे लगाए जाएंगे
पार्क में तितलियों को आकर्षित करने के लिए पेंटास, फैमिलिया, कंपोजिटी फैमली, गेंदा, एस्टर आदि प्रजाती के पौधे लगाए जाएंगे। इनके साथ ही अंडा देने के बाद तितली बनने तक का सफर तय करने के दौरान विभिन्न अवस्था में खाने और रहने के लिए पौधे भी लगाए जाएंगे। तितली बनने के बाद रस पीने वाले पौधे भी बटर फ्लाई पार्क में लगेंगे। तितलियों के लिए 2100 वर्गफीट में पारदर्शी डोम बनाया जाएगा। पार्क का निर्माण करने के लिए तार फेसिंग का काम पिछले दिनों ही हो गया था। बटर फ्लाई गार्डन का निर्माण निगम पर्यावरणविदों के कहने पर कर रहा है।
प्रदेश का पहला बटर फ्लाई पार्क है रायसेन में
निगम योजना शाखा के अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा का कहना है कि सिरपुर तालाब के एक हिस्से में गार्डन का काम लगभग पूरा हो गया है। बाकी हिस्सों में काम चल रहा है। तालाब पर बटर फ्लाई पार्क बनाने को लेकर टेंडर जारी हो गए हैं। मध्यप्रदेश में पहला बटर फ्लाई पार्क रायसेन में है। अब दूसरा इंदौर के रामसर सिरपुर तालाब पर बनाया जा रहा है। हां, यह सही है कि पार्क बनाने की प्लानिंग पहले बन गई थी लेकिन किन्हीं कारणों से काम शुरू नहीं हो पाया था। बटर फ्लाई पार्क को लेकर अब काम शुरू किया जा रहा है जो सिरपुर तालाब पर आने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा।
Published on:
08 Apr 2023 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
