5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

50 से ज्यादा हिंदू लड़कियों के संपर्क में था युवक, युवती पर बना रहा था धर्म परिवर्तन का दबाव, देखें पिटाई का वीडियो

पहचान छिपाकर पहले तो आरोपी ने हिन्दू लड़की से दोस्ती की, दो साल तक धोखा देकर प्यार का नाटक कर शारीरिक संबंध बनाए। असलियत सामने आने पर एसिड अटैक की धमकी देकर बना रहा था धर्म परिवर्तन का दबाव।

2 min read
Google source verification
indore.jpg

इंदौर में एक युवती लव जिहाद का शिकार होते होते बच गई। दरअसल इस हिन्दू युवती से पहले तो पहचान छिपाकर एक मुस्लिम युवक ने दोस्ती की और फिर उसे प्यार के जाल में फंसाकर दो साल तक शारीरिक संबंध बनाए। असलियत सामने आने के बाद आरोपी से जब युवती ने मिलना जुलना बंद कर दिया तो उसने एसिड अटैक की धमकी देकर युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाना शुरु कर दिया। इतना ही नहीं आरोपी ने शारीरिक संबंध बनाते वक्त युवती के आपत्तिजनक फोटो व वीडियो ले लिए थे जिन्हें वायरल करने की धमकी भी वो देता था।

पहचान छिपाकर प्यार के जाल में फंसाया
22 साल की पीड़ित युवती शिखा (बदला हुआ नाम) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि वो बड़वानी की रहने वाली है और साल 2018-19 में स्कूल टाइम में उसकी पहचान फैज सैय्यद से हुई थी। तब फैज ने अपना नाम करण राणावत बताया था और कुछ दिन बाद करण ने कहा कि वह मेरी समाज का ही है और शादी करना चाहता है। 2020 में फैज उसे अपने एक दोस्त के घर पर लेकर गया जहां शादी का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।

देखें वीडियो-

सच सामने आयो तो करने लगा परेशान
पीड़िता शिखा (बदला हुआ नाम) ने बताया कि साल 2021 में एक बार जब फैज उर्फ करण एक बार मस्जिद के सामने रुका और कुछ लोगों से बातचीत करने लगा तो उसे उस पर शक हुआ। तब बार-बार पूछने पर उसने बताया कि उसका असली नाम फैज सैय्यद है। उसने धमकाते हुए कहा कि इस बारे में किसी को कुछ न बताए। असलियत पता चलने के बाद शिखा ने फैज से बातचीत करना और मिलना जुलना बंद कर दिया। उसका नंबर ब्लॉक किया तो वो अलग अलग नंबरों से फोन कर परेशान करने लगा। इंदौर पढ़ने आई तो यहां आकर भी ब्लैक करने लगा और रेप भी किया।

यह भी पढ़ें- भोपाल में 'केरला स्टोरी' जैसा कांड, रूममेट ने हिजाब पहनने बनाया दबाव, साथी को बुलाकर कराई छेड़खानी

धर्म परिवर्तन कर शादी के लिए बना रहा था दबाव
पीड़िता शिखा (बदला हुआ नाम) के मुताबिक शनिवार को फैज ने उसे जबरदस्ती कार में बैठाया और रीजनल पार्क ले गया। यहां शादी के लिए जबरदस्ती करने लगा। कहने लगा कि एसिड फेंक देगा। मारपीट भी की। शोर-शराबा सुनकर पार्क में मौजूद महिलाएं आ गईं और फैज की पिटाई कर दी। हिंदूवादी संगठनों को पता चला तो वे भी मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी गई, जिसने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब आरोपी फैज के मोबाइल को चैक किया तो पता चला कि फैज करीब 50 हिंदू लड़कियों के साथ चैटिंग करता था जिनमें से एक महिला पुलिसकर्मी भी है। अब पुलिस इन सभी युवतियों को भी पूछताछ के लिए बुला सकती है। ताकि फैज के सभी कारनामों का खुलासा हो सके।

देखें वीडियो-