Love Triangle: प्रेमिका ने नए प्रेमी से कहकर पुराने प्रेमी को उतरवाया मौत के घाट...पुलिस की जांच जारी...।
Love Triangle: मध्यप्रदेश के इंदौर में Love Triangle में एक युवक की हत्या कर दी गई। युवक को घायल हालत में बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक एक शादीशुदा महिला से प्यार करता था लेकिन पता चला है कि प्रेमिका ने उससे बातचीत बंद कर दी थी और दूसरे युवक के रिलेशन बना लिए थे। बताया जा रहा है कि महिला के कहने पर ही उसके दूसरे प्रेमी ने पहले प्रेमी की हत्या की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इंदौर शहर के द्वारिकापुरी इलाके में एक मैरिज गार्डन के पास नीलेश अटूदे नाम का युवक बुधवार को गंभीर हालत में घायल पड़ा हुआ मिला था जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां रात में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शुरुआती जांच में पता चला है कि नीलेश की पत्नी की कोरोना काल में मौत हो गई थी और उसका बीते कुछ महीनों से एक अन्य शादीशुदा महिला के अफेयर चल रहा था जो कि द्वारिकापुरी इलाके में ही रहती है।
बताया जा रहा कि महिला ने नीलेश से बातचीत बंद कर दी थी और उससे संबंध खत्म कर लिए थे लेकिन नीलेश उसे नहीं छोड़ना चाहता था और बार-बार फोन कर परेशान करता था। वहीं दूसरी तरफ नीलेश को छोड़ने के बाद महिला का पवन नाम के दूसरे युवक से अफेयर हो गया था। नीलेश के द्वारा बार बार परेशान किए जाने के कारण ही महिला ने अपने दूसरे प्रेमी पवन से कहकर पहले प्रेमी नीलेश की हत्या कराई है। मृतक नीलेश के परिजन ने बताया कि पवन नाम के युवक ने फोन कर नीलेश को उठाकर ले जाने के लिए कहा था। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।