17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीसरी बार कर रहा हूं मां नर्मदा की परिक्रमा- मंत्री कमल पटेल

कृषि मंत्री कमल पटेल परिवार के साथ नर्मदा परिक्रमा कर रहे

2 min read
Google source verification
Maa Narmada revolutions Minister Kamal Patel

Maa Narmada revolutions Minister Kamal Patel

बड़वाह. कृषि मंत्री कमल पटेल परिवार के साथ नर्मदा परिक्रमा पर निकले है। सोमवार रात करीब 10 बजे नगर आगमन हुआ। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह तोमर के नेतृत्व में स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। आनंदेश्वर मंदिर पहुंचकर मंत्री पटेल ने पत्नी रेवा पटेल के साथ दर्शन लाभ लिए। और भगवान आनंदेश्वर महादेव की पूजन-अर्चन कर आरती की।
इस दौरान महिम ठाकुर, सुरेंद्र पंड्या, रोमेश विजयवर्गीय, महामंत्री रवि एरन, निखिलेश खंडेलवाल, महेंद्र अमईए दीपक ठाकुर, ललित जाट, ऋषभ जैन, महेश वर्मा आदि मौजूद रहे। कृषि मंत्री पटेल समीपस्थ जंगल में स्थित डोलारी आश्रम पर रात्रि विश्राम कर मंगलवार सुबह अपने अगले पड़ाव के लिए रवाना हो गए। मीडिया से चर्चा कर मंत्री पटेल ने बताया कि मां नर्मदा प्रदेश की जीवन रेखा है। और तीसरी बार मैं यह परिक्रमा कर रहा हूं। पहली बार सन 1999 में की थी। उन्होंने कहा कि बड़ा सौभाग्यशाली हूं, फिर परिक्रमा पर निकला हूं। यात्रा का उद्देश्य देश-प्रदेश आत्मनिर्भर बनेए कोरोना महामारी से मुक्ति मिले। और कृषि कानून से भ्रमित लोगों को सद्बुद्धि प्रदान हो।
केंद्र सरकार के नए कृषि कानून को किसानों के लिए फायदेमंद बताया और कहा कि कृषि कानून से किसान की तकदीर तस्वीर बदल जाएगी। खेती घाटे की जगह पर लाभ का धंधा बनेगी। और कर्ज के मारे किसान अब आत्महत्या भी नहीं करेंगे। जिसके चलते विपक्ष. कांग्रेस सहित अन्य दलों की राजनीति खत्म हो जाएगी। कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश को डूबा दिया और अब कांग्रेस को पप्पू डूब रहा है। मंत्री पटेल ने कहा कि इस वर्ष 15 मार्च से प्रदेश में गेहूं के साथ ही चना, मसूर और सरसों का उपार्जन किया जाएगा।
गेहूं उपार्जन के साथ ही लगभग 80 लाख मीट्रिक टन चना, मसूर और सरसों का उपार्जन किया जाएगा। किसानों के खाते में अतिरिक्त लगभग 16 हजार करोड़ की राशि जाएगी। किसानों से आग्रह किया कि अपनी फसल का पंजीयन फरवरी माह में अवश्य कराए। उन्होंने शिवराज सरकार द्वारा प्रदेश में मंडियों को स्मार्ट बनाने की योजना के बारे में बताते हुए कहा कि मंडियों में स्वास्थ्य चेकअप के साथ दवाई की दुकान और खाद-बीज के साथ कीटनाशक दवाई की दुकान ओर बैंक भी मंडी परिसरों में ही उपलब्ध रहेगा। उन्होंने कहा कि गायों के लिए प्रदेश में 4000 गौशाला बना रहे हैं। और जैविक खेती की ओर अधिक ध्यान दे रहे हैं।
काटकूट में भी हुआ स्वागत
काटकूट. नर्मदा परिक्रमा के दौरान कृषि मंत्री कमल पटेल का काफिला काटकूट के समीप अखिलेश्वर धाम पहुंचा। जहां ओखला सिद्ध हनुमान के दर्शन किए। 45 वर्षों से चल रही अखंड रामायण का ध्यान किया। पंडित गौतम पुरोहित द्वारा पूजा अर्चना कर आशीर्वाद दिय। ग्रामीणों ने आतिशबाजी के साथ स्वागत किया। बाबूलाल सारण एवं अशोक मुंडेल के नेतृत्व में काटकूट में जगह-जगह स्वागत किया गया । ग्रामीणों द्वारा जन समस्याएं बताई गई । कृषि मंत्री ने कहा की में हर समय किसानों एवं ग्रामीणों की मदद करूंगा और करता आया हूं। राम जाट, जगराम बाम्भू, प्रहलाद डूकिया, दिनेश डिडेल, बलराम बेरवा सरपंच सहित ग्रामीण उपस्थित थे।