31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिन्द्रा ग्रुप के मालिक की प्रेम कहानी में ये है ट्विस्ट, पढ़िए रोचक किस्से

बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने की इंदौर शहर की तारीफ सीएम का जवाब, आइए और सुनहरे दिन याद कीजिए

2 min read
Google source verification
anand mahindra

anand mahindra

इंदौर. स्वच्छता में एक बार फिर नंबर वन के ताज के लिए दौड़ रहे इंदौर के लिए बुधवार का दिन ट्विटर पर यादगार बन गया। देश के टॉप उद्योगपति महिंद्रा ग्रुप के आनंद महिंद्रा ने अपनी पत्नी और इंदौर से कनेक्शन को याद किया तो वे ये जिक्र करना भी नहीं भूले कि इंदौर तेजी से बदल रहा है। उन्होंने शहर के नए स्वरूप को देखने की इच्छा जाहिर की तो मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भी उन्हें तत्काल न्योता दे दिया। ट्विटर पर इसके बाद देशभर के लोगों के कमेंट शुरू हो गए, जिसमें लोगों ने यहां की स्वच्छता की दिल खोलकर तारीफ की।

‘पत्नी से यहीं मिला था’
महिंद्रा ने लिखा, पत्नी से पहली मुलाकात और प्यार की शुरुआत इंदौर से हुई थी, इसलिए ये शहर मेरे लिए विशेष है। उस समय ये बहुत गंदा था। सुना है अब बदल रहा है। मैं इसके नए अवतार को देखने के लिए वहां जाना चाहता हूं।

‘सभी की भागीदारी’
सीएम ने जवाब दिया, आपका इंदौर में स्वागत है। आप यहां आइए और अपनी सुखद स्मृतियों को ताजा कीजिए। इस शहर को 2017 में स्वच्छता सर्वेक्षण में पहली रैंक मिली थी। यह सब यहां के लोगों की सक्रिय भागीदारी से संभव हुआ।

आनंद महिन्द्रा की जीवन
आनंद महिंद्रा का जन्म 1 मई, 1955 को मुंबई, महाराष्ट्र में एक प्रसिद्ध एवं संम्पन्न व्यवसायी परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम हरीश महिंद्रा और मां का नाम इंदिरा महिंद्रा था। वर्ष 1977 में इन्होंने अमेरिका के हार्वर्ड कॉलेज (कैम्ब्रिज, मैसाचुसेट्स) के ‘डिपार्टमेंट ऑफ विज्युल एंड एनवायरॉनमेंटल स्टडीज’, से स्नातक की शिक्षा प्राप्त की। वर्ष 1981 में इन्होंने ‘हार्वर्ड बिजनेस स्कूल’ (एचबीएस), बोस्टन, मैसाचुसेट्स से ‘बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन’ में स्नातकोत्तर (एमबीए) की शिक्षा प्राप्त की। आगे चलकर इनका विवाह अनुराधा महिंद्रा से हुई, जिनसे इनकी दो बेटियां हैं. पत्नी अनुराधा प्रसिद्ध पत्रिका ‘वर्व’ और ‘मेंस वल्र्ड’ की संपादक तथा ‘रोलिंग स्टोन इंडिया’ की एडिटर-इन-चीफ हैं। इन्होंने कंपनी को एक नए और अलग क्षेत्र में पहचान दिलाने के लिए ‘महिंद्रा सिस्टम एंड ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी’ की स्थापना की जो अब नए मॉड्यूल्स और बेहतर इंजीनियरिंग सेवाएं कंपनी के लिए उपलब्ध करा रहा है। साथ ही संयुक्तराज्य अमेरिका में तीन असेम्बलिंग संयंत्रों की स्थापना की है और अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों जैसे-रेनो, निसान और इंटरनेशनल ट्रक एंड इंजन कारपोरेशन, संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ संयुक्त उद्यम भी स्थापित किए हैं।

Story Loader