जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने के निर्देश
इंदौर. दो कॉलोनियों के बीच आने वाली सरकारी जमीन पर धीरे-धीरे समतलीकरण का काम हुआ। फिर देखते ही देखते यहां अवैध मैरिज गार्डन तैयार हो गया। अब तक रहवासी भी चुप थे, लेकिन जब रातों की नींद उडऩे लगी तो उन्होंने मोर्चा खोल दिया। शिकायत के बाद अब जिला प्रशासन पूरे मामले की बारीकी से जांच करवा रहा है।
ये मामला वीणा नगर व श्याम नगर आवासीय कॉलोनी से लगी हुई सरकारी जमीन (खसरा नंबर 578 से लगी हुई है) का है। कई वर्षों से जमीन खुली पड़ी थी, जिस पर कुछ दिनों पहले कुछ लोगों ने समतलीकरण करना शुरू किया। बाद में मैरिज गार्डन का अवैध और बगैर किसी अनुमति के निर्माण कर लिया। इसको लेकर क्षेत्र के रहवासियों ने मैदान संभाल लिया। रहवासियों का एक प्रतिनिधि मंडल अपर कलेक्टर दिनेश कुमार जैन से मिलने पहुंचा और शिकायत सौंपी।
रातभर डीजे पर धमाल
शिकायत में कहा गया कि मैरिज गार्डन के निर्माण में किसी प्रकार की कोई अनुमति नहीं ली गई है। अनधिकृत व अवैध रूप से बनाकर उसे संचालित किया जा रहा है। इसमें होने वाले समारोह में तेज आवाज में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का रातभर उपयोग किया जाता है। डीजे पर डांस होता है। समझाने पर विवाद की स्थिति बन जाती है। कॉलोनी के बुजुर्ग व बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। रहवासियों की रातों की नींद खराब हो गई है। जांच करवाकर सरकार अपनी जमीन पर कब्जा ले और रहवासियों को समस्या से मुक्ति दिलाई जाए। रहवासियों के मुताबिक इस जमीन की कीमत करोड़ों रुपए है।
शिकायत मिलते ही बैठाई जांच
रहवासी अपनी पीड़ा लेकर अपर कलेक्टर जैन के पास पहुंचे। सारी बात सुनने के बाद जैन ने तुरंत मल्हारगंज एसडीएम को शिकायत भेज दी। बात में तुरत-फुरत वहां से नायब तहसीलदार पंकज यादव को मामले की जांच का जिम्मा सौंप दिया गया। यादव को मौका-मुआयना करके सच्चाई का पता लगाकर जानकारी देना है। जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं।