इंदौर

नगीन नगर पानी टंकी के नीचे बनेगा संजीवनी क्लीनिक

वार्ड 5 का दौरा करने पहुंचीं निगमायुक्त, सफाई न होने पर लगाई फटकार

2 min read
Feb 20, 2023
नगीन नगर पानी टंकी के नीचे बनेगा संजीवनी क्लीनिक

इंदौर । आज सुबह वार्ड5 के कॉलोनी-मोहल्ला का निरीक्षण क्षेत्रीय पार्षद व एमआइसी मेंबर निरंजन ङ्क्षसह चौहान के साथ निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने किया। इस दौरान सफाई न होने और दरोगा के लेट आने पर निगमायुक्त ने उन्हें फटकार लगाई।
निरीक्षण की शुरुआत नगीन नगर पानी की टंकी से हुई। यहां पर पानी टंकी के नीचे संजीवनी क्लीनिक बनाने के आदेश निगमायुक्त पाल ने दिए हैं। इसके बाद एमआइसी मेंबर चौहान ने राज नगर और रामानंद नगर में साफ कराई बैक लाइन निगमायुक्त पाल को दिखाई। साथ ही वार्ड में जगह-जगह कचरा न फेंकने के लिए लगाए गए होर्डिंग भी दिखाए। निगमायुक्त पाल ने हर वार्ड में इस तरह लोगों में जागरूकता लाने का काम करने की बात कही। साथ ही उन्होंने सफाई दरोगा के लेट आने पर क्लास अलग लगा दी और पूछा कि लोग बैकलाइन में कचरा क्यों डाल रहे हैं? गाड़ी नहीं आती है क्या? जिस घर से एक-दो दिन कचरा नहीं मिलता तो पता नहीं करते कि नहीं कचरा क्यों नहीं मिल रहा? एनजीओ की टीम के लोग क्या कर रहे हैं? उन्होंने सफाई दरोगा और एनजीओ के लोगों को आगे से बैकलाइन में कचरा आने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने का कहा। निरीक्षण में अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर और अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी भी शामिल थे।

टंकी भरने को लेकर विवाद
इंदौर द्य मल्हारगंज इलाके में मकान की छत पर टंकी में पानी भरने की बात पर हुए विवाद में पिता-पुत्री ने एक महिला की लात-घूंसों से पिटाई कर दी। पुलिस के मुताबिक घटना कल कंडिलपुरा में हुई। मारपीट के मामले में पुलिस ने विमलेश जाटव (32) मूल निवासी ग्राम कांठी, कैलारस जिला शिवपुरी की रिपोर्ट पर आरोपी प्रिया यादव और इसके पिता दिनेश यादव के खिलाफ केस दर्ज किया है। महिला ने बताया कि वह अपनी पानी की टंकी भरना चाह रही थी, लेकिन दिनेश यादव ने पानी भरने से मना कर दिया। जब उससे बोला कि पानी क्यों नहीं भरने दोगे तो इसी बात पर दिनेश ने गालियां दी। इस पर उसकी बेटी प्रिया यादव भी छत पर आ गई। दोनों ने जमकर मारपीट की।

Published on:
20 Feb 2023 11:14 am
Also Read
View All

अगली खबर