12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सुपर कॉरिडोर से रिंग रोड तक पहुंचा मेट्रो ट्रैक, एमआर-10 पर काम धीमा

रेल लाइन के दोहरी करण का काम भी बढ़ा  

less than 1 minute read
Google source verification
सुपर कॉरिडोर से रिंग रोड तक पहुंचा मेट्रो ट्रैक, एमआर-10 पर काम धीमा

सुपर कॉरिडोर से रिंग रोड तक पहुंचा मेट्रो ट्रैक, एमआर-10 पर काम धीमा

इंदौर. मेट्रो ट्रैक का काम अब धीमी गति से चल रहा है। सुपर कॉरिडोर पर कुछ हिस्सा बचा है, लेकिन एमआर-10 को रिंग रोड से जोड़ने वाले टर्न पर मेट्रो ट्रैक नजर आने लगा है। यहांं आइएसबीटी का काम भी अब तेजी से चल रहा है।

सितंबर में ट्रायल के बाद मेट्रो के काम की गति मंद हुई है। कर्मचारियों की संख्या भी कम नजर आ रही है। देरी के कारण कुछ कंसल्टेंट ने काम छोड़ दिया है। लवकुश चौराहे से एमआर-10 टोल टैक्स की तरफ काम हो रहा है, लेकिन गति काफी धीमी है। एमआर-10 ब्रिज के पास आइएसबीटी से लगे हिस्से में काम चल रहा है। विजय नगर चौराहे से रिंग रोड की ओर काम नजर आ रहा है। यहां रिंग रोड के टर्न पर भी ट्रैक दिखने लगा है।

एमआर-10 ब्रिज से विकास का संगम

एमआर-10 ब्रिज से मेट्रो, रेलवे लाइन व आइएसबीटी के विकास का संगम नजर आने लगा है। यहां मेट्रो ट्रैक का काम चल रहा है। रेलवे इंदौर से उज्जैन, देवास के ट्रैक की पटरियों को दोहरीकरण कर रहा है, जो इंदौर की ओर पूर्णता की ओर है। साइड में आइएसबीडी है, जहां एयरपोर्ट की तर्ज पर शेड डाला जा रहा है।

आइएसबीटी: बगीचे में रहेगा ओपन जिम

आइडीए सीइओ आरपी अहिरवार के मुताबिक, आइएसबीटी का काम अंतिम दौर में है। शेड डालने का काम पूरा होने को है। यहां बगीचे का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। सीइओ ने दौरा कर बगीचे के बाद ओपन जिम बनाने को कहा है। आइएसबीटी में बस चालक, परिचालकों व यात्रियों के रुकने की व्यवस्था रहेगी।