
नए नवेले विधायक आकाश पहुंचे मरीजों के बीच, किया अस्पताल का दौरा
इंदौर. विधानसभा इंदौर-3 के विधायक आकाश विजयवर्गीय शनिवार को पीसी सेठी अस्पताल की नई इमारत में सुविधाओं का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने व्यवस्थाओं को देखने के साथ ही मरीजों के पास जाकर अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं और कमियों की जानकारी ली।
इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. एमपी शर्मा और अस्पताल प्रभारी डॉ. माधव हसानी भी मौजूद रहे। चुनाव जीतने के बाद विजयवर्गीय ने मैदानी पारी संभाल ली है। वे घर-घर जाकर जनता और स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ ही आम लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं। यह दौरा कार्यक्रम बूथ स्तर पर किया जा रहा है। समस्या सुनने के साथ ही उसके निराकरण के लिए विभाग को अवगत कराया जा रहा है। अस्पताल के दौरा करने के बाद उन्होंने कहा, जनता की समस्या का निवारण करना उनकी प्राथमिकता है। गौरतलब है कि आकाश क्षेत्र क्रमांक 3 से विधायक बने है वे बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के पुत्र है। पीसी सेठी अस्पताल विधानसभा 3 में आता है।
Published on:
23 Dec 2018 09:37 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
