
इनका प्रचार फिल्म अभिनेता शाहरुख खान, अक्षय कुमार के अलावा क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसी हस्तियां कर रही हैं...
इंदौर. विभिन्न मोबाइल ऐप के माध्यम से युवाओं और बच्चों में जुए की लत लगने के खिलाफ मप्र हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के समक्ष इंदौर के वकील ने पत्र याचिका भेजी है। इंडियन प्रीमियर लीग शुरू होने के बाद ऐसे ऐप की संख्या में इजाफा हुआ है। इन ऐप का प्रचार देश की कई दिग्गज हस्तियां भी कर रही हैं, जिन्हें युवा अपना आदर्श मानते हैं। याचिका के माध्यम से इन ऐप पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई है। इन्हें लेकर सख्त कानून बनाने का मुद्दा भी याचिका में उठाया गया है। एडवोकेट विनोद द्विवेदी के माध्यम से भेजी गई पत्र याचिका में बताया गया है कि टीवी चैनलों पर आने वाले पारिवारिक टीवी शो के दौरान भी कई बार इन ऐप के विज्ञापन दिखाए जाते हैं। ड्रीम-11, ए-23, प्ले रमी, प्लेयर्ज पॉट.. जैसे कई ऐप हैं जिनके माध्यम से जुआ चलाया जा राह है। इनकी संख्या में इजाफा होने से युवा जुए की लत में आकर अपना घर बर्बाद कर रहे हैं। खास बात है कि इनका प्रचार फिल्म अभिनेता शाहरुख खान, अक्षय कुमार के अलावा क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसी हस्तियां कर रही हैं। याचिका में इन ऐप पर और इनके प्रचार पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई है।
- इंदौर के वकील ने चीफ जस्टिस को भेजी पत्र याचिका, जुए से जुड़े से ऐप पर रोक की मांग
Published on:
05 Apr 2022 04:20 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
