6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP ASSEMBLY ELECTION : दोपहर तक इंदौर जिले में 41.29 प्रतिशत मतदान

इंदौर. प्रदेशभर में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान का दौर जारी है। इंदौर सहित समूचे जिले में भी मतदान चल रहा है। जिले की 9 विधानसभा सीटों पर दोपहर 3 बजे तक करीब 41.29 प्रतिशत मतदान हो चुका है। हालांकि इंदौर शहर में अब भी वोटिंग की गति धीमी है, जबकि ग्रामीण के देपालपुर, सांवेर, महू और राऊ में मतदान का प्रतिशत 40 फीसदी को पार कर गया है। उधर, शहर की विधानसभा इंदौर-1, इंदौर-2, इंदौर-3, इंदौर-4 और इंदौर-5 में कहीं भी दोपहर 3 बजे तक मतदान 40 प्रतिशत तक नहीं पहुंच पाया है। वहीं, विवाद भी हो गए हैं। इ

less than 1 minute read
Google source verification
patrika

patrika

इंदौर-4, इंदौर-3, इंदौर-5 में हुए विवाद, राऊ और सांवेर में भी तकरार
प्रदेशभर में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान का दौर जारी है। इंदौर सहित समूचे जिले में भी मतदान चल रहा है। जिले की 9 विधानसभा सीटों पर दोपहर 3 बजे तक करीब 41.29 प्रतिशत मतदान हो चुका है। हालांकि इंदौर शहर में अब भी वोटिंग की गति धीमी है, जबकि ग्रामीण के देपालपुर, सांवेर, महू और राऊ में मतदान का प्रतिशत 40 फीसदी को पार कर गया है। उधर, शहर की विधानसभा इंदौर-1, इंदौर-2, इंदौर-3, इंदौर-4 और इंदौर-5 में कहीं भी दोपहर 3 बजे तक मतदान 40 प्रतिशत तक नहीं पहुंच पाया है। वहीं, विवाद भी हो गए हैं। इंदौर-4 में विधायक मालिनी गौड़ के बेटे का मारपीट करता वीडियो वायरल हो रहा है तो इंदौर-3 में भी कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा पर विवाद के आरोप लगाए हैं। इंदौर-5 के मूसाखेड़ी में कार्यकर्ता आपस में उलझ गए। इंदोर-1 के कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने भी भाजपा पर विवाद कराने का आरोप लगाया है तो सांवेर में कार्यकर्ताओं में तीखी बहस हो गई।

IMAGE CREDIT: patrika