1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mp election 2023: आधे मोहल्ले वालों को वोट डालने जाना होगा 1 किमी दूर, बदल दिए गए हैं 75 बूथ

- 500 मीटर की जगह 1.3 किमी का फासला करना होगा तय- मतदाता सूची तय होने के बाद बदले 75 बूथ

2 min read
Google source verification
new_project.jpg

mp election 2023

इंदौर। मतदाता सूची तय होने के बाद इंदौर में 75 मतदान केंद्रों को बांट दिया गया है तो 14 मतदान केंद्रों को बदला गया है। इससे मतदाताओं के लिए नई दिक्कतें खड़ी हो गई हैं। इंदौर-1 के दो मतदान केंद्रों को बदला गया है। इसमें संवेदनशील चंदन नगर क्षेत्र का अलहीरा पब्लिक स्कूल का मतदान केंद्र भी शामिल है। यहां चंदन नगर बी-सेक्टर के वोट डाले जाने हैं। इस मतदान केंद्र में पहले 1545 मतदाता थे। अब इसे दो हिस्सों में बांट दिया गया है। एक मतदान केंद्र अलहीरा पब्लिक स्कूल तो दूसरा मतदान केंद्र लगभग 1 किलोमीटर दूर आइडियल पब्लिक स्कूल को बनाया है।

14 मतदान केंद्र बदले

14 मतदान केंद्र बदले गए हैं। सबसे ज्यादा बदलाव इंदौर-5 में हुआ है। यहां के 11 मतदान केंद्रों को बदला है। रूस्तम का बगीचा के मतदाताओं के लिए पहले श्रमिक भवन कम्यूनिटी हॉल को मतदान केंद्र बनाया गया था। जो लगभग 5 हजार मतदाताओं के क्षेत्र से महज आधा किलोमीटर दूर था। अब इसे बदलकर एसजीएसआइटीएस कॉलेज में कर दिया गया है, जो 1.3 किलोमीटर दूर है।

अल्पसंख्यक आबादी के मतदान केंद्र ज्यादा

जिन मतदान केंद्रों को बांटा गया है। उनमें सबसे ज्यादा मतदान केंद्र अल्पसंख्यक आबादी के हैं। इंदौर-1 में चंदन नगर, इंदौर-2 में कबीटखेड़ी, निरंजनपुर आदि हैं। इंदौर-5 में सबसे ज्यादा 33 बूथों को बांटा गया है। इसमें 12 बूथ खजराना तो 4 बूथ आजाद नगर के हैं। राऊ में आने वाले बिहाडि़या, नायता मुंडला, बांक के बूथों को भी बांटा गया है।

अधिकांश में 1500 से ज्यादा मतदाता

जिन मतदान केंद्रों को बांटा गया है, उनमें 1500 से ज्यादा मतदाता थे। ऐसे में यहां 11 घंटे में पूरे वोट डल पाना असंभव था।

निर्वाचन नियमों के तहत जहां मतदाताओं की संख्या ज्यादा थी, वहां मतदान केंद्रों को विभक्त किया गया है। कुछ मतदान केंद्रों की स्थिति के चलते उन्हें बदला गया है।

- राजेंद्र रघुवंशी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी