7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

‘साली’ के कहने पर जीजा ने बुर्का पहनकर कर डाला कांड..

MP NEWS: बुर्का वाले चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, बर्खास्त पुलिसकर्मी ने साली के कहने पर उसके लिव इन पार्टनर के यहां की करोड़ों की चोरी...।

2 min read
Google source verification
INDORE NEWS

MP NEWS: मध्यप्रदेश के इंदौर में बीते दिनों बुर्का पहनकर हुई 1.5 करोड़ रूपये की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हैरानी की बात ये है कि बुर्का पहनकर जिन दो चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था उनमें से एक बर्खास्त पुलिसवाला ही है। इतना ही नहीं बर्खास्त पुलिसकर्मी की साली ही इस मामले में फरियादी है उसके ही फ्लैट में ये चोरी हुई थी। इसके कारण मामले में उसकी भूमिका भी संदिग्ध नजर आ रही है।

इंदौर के पलासिया थाना इलाके में 13 मार्च को शुभ लाभ प्राइम टाउनशिप में रहने वाली पार्लर संचालिका शिवाली जादौन ने अपने फ्लैट से 4 बैग चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। उसने पुलिस को बताया कि सुबह वह अपने बेटे को स्कूल छोड़ने गई थी, और जब दो घंटे बाद लौटी तो फ्लैट का दरवाजा टूटा हुआ था, घर की अलमारी में रखे चार बैग गायब थे इनमें से तीन बैग उसके लिव इन पार्टनर अंकुश के थे। जांच में पता चला कि बैग में प्रॉपर्टी डील से जुड़े लगभग डेढ़ करोड़ रुपये रखे गए थे।


यह भी पढ़ें- एमपी में पुलिस पर फिर हमला, जवानों ने भागकर बचाई जान, SI गंभीर घायल

वारदात के बाद जांच में जुटी पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में बुर्का पहने दो आरोपी नजर आए थे जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी। अब पुलिस को इसमें सफलता मिल गई है और चौंका देने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस ने बुर्का पहनकर चोरी करने वाले दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया है जिनमें से एक बर्खास्त पुलिसकर्मी है जो कि फरियादी शिवाली जादौन का जीजा है।


यह भी पढ़ें- अयोध्या से दर्शन कर लौटते वक्त भीषण एक्सीडेंट, 2 लेडी डॉक्टर की मौत

बताया जा रहा है कि शिवाली काफी समय से अंकुश के साथ लिव इन में रह रही थी, लेकिन उसे डर था कि वह कभी भी उसे छोड़ सकता है। अंकुश अक्सर अपने व्यापार के रुपये शुभ लाभ प्राइम टाउनशिप के फ्लैट में लाकर रखता था। इस बात की जानकारी शिवाली ने अपने जीजा धीरू थापा को दी, जिसके बाद दोनों ने मिलकर चोरी की योजना बनाई।

यह भी पढ़ें- एमपी में लड़की को मारकर पेड़ पर लटकाई लाश, इस बात की मिली सजा..