
action on liquor shop (फोटो सोर्स- मालिनी गौड़ फेसबुक)
MP News: इंदौर विधानसभा क्र. 4 के अंतर्गत स्कीम नंबर 71 में खुली शराब दुकान का स्थानीय रहवासी पिछले कुछ समय से विरोध कर रहे हैं। बुधवार को प्रदर्शन उग्र हो गया। स्थानीय विधायक मालिनी गौड़ भी इसमें शामिल हुईं और उन्होंने खुद शराब दुकान पर ताला जड़ दिया। गौड़ ने इससे पहले शराब दुकान हटाने के लिए चेतावनी भी दी थी। (action on liquor shop)
मालूम हो चंदननगर में कांग्रेस नेता सुरजीत सिंह चड्ढा की दो शराब दुकान थी, इसमें एक दुकान को मुनाफे के चक्कर में बाले-बाले शिट कर रिंग रोड पर खोल दी गई थी। अधिकारियों ने भी इस दुकान को रहवासी क्षेत्र में खोलने की अनुमति दे दी। इस पर क्षेत्रीय रहवासियों ने कड़ा विरोध किया। एक सप्ताह से रहवासी शराब दुकान के बाहर तंबू लगाकर धरना दे रहे थे। कुछ समय पहले विधायक मालिनी गौड़ ने अफसरों से चर्चा कर स्थान बदलने की मांग की थी, लेकिन अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया। गौड़ ने दुकान हटाने के लिए समय भी दिया, लेकिन अफसरों ने निराकरण नहीं किया। (action on liquor shop)
बुधवार को विधायक गौड़ ने शराब दुकान के कर्मचारियों को बाहर निकाल कर दुकान में ताला जड़ दिया। गौड़ ने रहवासियों से कहा कि अगर अब दुकान खुली तो डंडा लेकर आऊंगी। मामले की जानकारी संभागायुक्त दीपक सिंह को भी दी। इस दौरान पूर्व महापौर कृष्णमुरारी मोघे भी मौजूद थे। दुकान पर ताला लगने के बाद रहवासी खुशी से झूम उठे। गौड़ और क्षेत्रीय पार्षद जीतू राठौर का स्वागत किया। (action on liquor shop)
Updated on:
12 Jun 2025 10:28 am
Published on:
12 Jun 2025 10:19 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
