1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा विधायक की धमकी- दुकान खुली तो डंडा लेकर आऊंगी, कांग्रेस नेता की है शॉप!

action on liquor shop: इंदौर-4 विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस नेता की शराब दुकान पर भाजपा विधायक मालिनी गौड़ ने खुद की कार्रवाई कर दी। उन्होंने दुकान पर ताला मारने के धमकी देते हुए कहा कि अगर दोबारा शॉप खुली तो डंडा लेकर आऊंगी। (MP News)

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Akash Dewani

Jun 12, 2025

action on liquor shop MP News (फोटो सोर्स- मालिनी गौड़ फेसबुक)

action on liquor shop (फोटो सोर्स- मालिनी गौड़ फेसबुक)

MP News: इंदौर विधानसभा क्र. 4 के अंतर्गत स्कीम नंबर 71 में खुली शराब दुकान का स्थानीय रहवासी पिछले कुछ समय से विरोध कर रहे हैं। बुधवार को प्रदर्शन उग्र हो गया। स्थानीय विधायक मालिनी गौड़ भी इसमें शामिल हुईं और उन्होंने खुद शराब दुकान पर ताला जड़ दिया। गौड़ ने इससे पहले शराब दुकान हटाने के लिए चेतावनी भी दी थी। (action on liquor shop)

कांग्रेस नेता सुरजीत चड्ढा की दुकान

मालूम हो चंदननगर में कांग्रेस नेता सुरजीत सिंह चड्‌ढा की दो शराब दुकान थी, इसमें एक दुकान को मुनाफे के चक्कर में बाले-बाले शिट कर रिंग रोड पर खोल दी गई थी। अधिकारियों ने भी इस दुकान को रहवासी क्षेत्र में खोलने की अनुमति दे दी। इस पर क्षेत्रीय रहवासियों ने कड़ा विरोध किया। एक सप्ताह से रहवासी शराब दुकान के बाहर तंबू लगाकर धरना दे रहे थे। कुछ समय पहले विधायक मालिनी गौड़ ने अफसरों से चर्चा कर स्थान बदलने की मांग की थी, लेकिन अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया। गौड़ ने दुकान हटाने के लिए समय भी दिया, लेकिन अफसरों ने निराकरण नहीं किया। (action on liquor shop)

यह भी पढ़े- एमपी के इस जिले में महंगी बिक रही शराब, कलेक्टर ने कराया स्टिंग..

विधायक ने जड़ दिया ताला

बुधवार को विधायक गौड़ ने शराब दुकान के कर्मचारियों को बाहर निकाल कर दुकान में ताला जड़ दिया। गौड़ ने रहवासियों से कहा कि अगर अब दुकान खुली तो डंडा लेकर आऊंगी। मामले की जानकारी संभागायुक्त दीपक सिंह को भी दी। इस दौरान पूर्व महापौर कृष्णमुरारी मोघे भी मौजूद थे। दुकान पर ताला लगने के बाद रहवासी खुशी से झूम उठे। गौड़ और क्षेत्रीय पार्षद जीतू राठौर का स्वागत किया। (action on liquor shop)