
MP News: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में सिटी बसों का किराया बढ़ा दिया गया है। इसका फैसला AICTSL यानी इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड की बैठक में किया गया है। जो कि रविवार से लागू हो गया है। पहले दो किलेमीटर सफर करने पर 5 रुपए चुकाने होते थे। अब 1.5 किलोमीटर सफर करने पर ही पांच रुपए देने होंगे।
एआइसीटीएसएल ने बोर्ड की बैठक में किराया बढ़ाने का फैसला किया था। आम आदमी को 28.1 किलोमीटर से अधिक सफर करने पर अब 40 रुपए देने होगें। पहले 30 रुपए ही किराया लगता था।
इंदौर शहर में लगभग 400 बसों का संचालन किया जाता है। जिसमें 40 के करीब इलेक्ट्रिक बसें हैं। बीआरटीएम कॉरिडोर पर 29 सीएनजी और 30 इलेक्ट्रिक बसें चलाई जा रही हैं। इन बसों में रोजाना करीब दो-तीन लाख यात्री सफर करते हैं।
नई रेट लिस्ट के अनुसार 00 से 1.5 से सफर करने पर 5 रुपए। 1.5 से 3 किलोमीटर तक 10 रुपए, 3.1 से 4.5 से 15 रुपए, 4.5 से 7.5 किलोमीटर सफर करने पर 20 रुपए, 7.5 से 12 किलोमीटर पर 25 रुपए, 12.1 से 18 किलोमीटर तक 30 रुपए, 18.1 से 28 किलोमीटर तक का 35 रुपए और 28.1 से अधिक सफर करने पर 40 रुपए देने होगें।
Updated on:
25 Aug 2024 08:29 pm
Published on:
25 Aug 2024 08:28 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
