7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी पीएससी को नहीं मिले लाइब्रेरियन और खेल अधिकारी के योग्य उम्मीदवार

उच्च शिक्षा विभाग के लाइब्रेरियन और खेल अधिकारी पद के लिए प्रदेश में योग्य उम्मीदवार ही नहीं मिल पाए

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Dec 09, 2018

mp psc

एमपी पीएससी को नहीं मिले लाइब्रेरियन और खेल अधिकारी के योग्य उम्मीदवार

अभिषेक वर्मा @ इंदौर. रेलवे, बैंकिंग सहित किसी भी सेक्टर में सरकारी नौकरी की वैकेंसी निकलते ही उम्मीदवारों की भीड़ लग जाती है, लेकिन उच्च शिक्षा विभाग के लाइब्रेरियन और खेल अधिकारी पद के लिए प्रदेश में योग्य उम्मीदवार ही नहीं मिल पाए।
एमपी पीएससी ने हाल में इन भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी किए, जिसमें 148 पद सिर्फ एसटी कैटेगरी के खाली रह गए। एससी के 6 और ओबीसी के 1 पद पर भी योग्य उम्मीदवार नहीं मिल सका। सरकारी कॉलेजों में लाइब्रेरियन और स्पोट्र्स ऑफिसर के 619 पदों के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने पीएससी के जरिए भर्ती प्रक्रिया कराई। 18 अगस्त को अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर लिखित परीक्षा हुई। लाइब्रेरियन के 308 पद में से एससी के 47, एसटी के 82 और ओबीसी के 53 पद आरक्षित थे। इसी तरह स्पोट्र्स ऑफिसर के 311 पद में एससी के 54, एसटी के 77 और ओबीसी के 42 पद आरक्षित रखे गए। गुरुवार को पीएससी ने लाइब्रेरियन की चयन सूची जारी की। इसमें आश्चर्यजनक रूप से एसटी के 78 पद योग्य उम्मीदवार नहीं मिलने से खाली रह गए। यानी 82 पद के लिए जिन्होंने दावेदारी की उनमें सिर्फ 4 ही सफल हो पाए। इस में ओबीसी के 53 में से 52 पद पर योग्य उम्मीदवार मिले। शुक्रवार को स्पोट्र्स ऑफिसर के नतीजों के साथ चयन सूची जारी हुई। इसमें भी एसटी के लिए आरक्षित पदों पर योग्य उम्मीदवारों का टोटा रहा। 77 पद में से सिर्फ 7 के नाम ही सूची में आए। एससी के 54 पदों में से भी सिर्फ 47 का ही चयन हो सका।