
पत्नी के खाना नहीं खाने पर कर दी हत्या
इंदौर। धार नाका महू में महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने पति सहित आठ को आरोपी बनाया है। पति से पूछताछ करने पर आरोपी का कहना है कि उसके पत्नी से झगड़ा हो गया था। वह खाना नहीं खा रही थी। इसी के चलते उसे गुस्सा आया और आरोपी ने इसी गुस्से में अपनी पत्नी की इतनी बुरी तरह से हत्या कर दी।
अंजली पति विक्रम सतोदिया (23) निवासी धार नाका महू की हत्या हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने विक्रम, महेश, दुर्गा बाई, कृष्णा उर्फ टोनी, दीपा, जगदीश, रजनी और रानी के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी विक्रम में अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद आरोपी ने अपने आप पर भी वारकर खुद को घायल कर लिया था। आरोपी ने भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अंजली के परिवार ने दहेज की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित करने की बात कही है। कल भी आरोपी से दहेज को लेकर विवाद हुआ और आरोपी ने मारपीट की। उस पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। इसी आधार पर पुलिस ने देर रात केस दर्ज किया है। उनकी शादी को 17 दिन ही हुए थे। इसी के चलते विवाद का का कुछ और कारण होने की आशंका पुलिस को है। एसपी हितिका वासल ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में कोई बड़ा कारण सामने नहीं आया है। आरोपी का कहना है कि उनके बीच में घरेलू बात को लेकर विवाद हो गया था। इस पर उसने खाना नहीं खाया तो पत्नी ने भी खाना खाने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर उनके बीच में कहासुनी हुई और उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। अभी आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
Published on:
08 Jun 2023 11:44 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
