scriptNational convention of Youth Congress may be held in Indore | 26-27 नवंबर को इंदौर में हो सकता है युवक कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन | Patrika News

26-27 नवंबर को इंदौर में हो सकता है युवक कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन

locationइंदौरPublished: Nov 06, 2022 01:39:29 am

Submitted by:

shatrughan gupta

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्षमल्लिकार्जुन खरगे भी हो सकते हैं शामिल।

26-27 नवंबर को इंदौर में हो सकता है युवक कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन
26-27 नवंबर को इंदौर में हो सकता है युवक कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन
इंदौर. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के बीच इंदौर जिले में एक दिन विश्राम करेंगे। 26 नवंबर को संविधान दिवस पर महू में या 27 नवंबर को इंदौर में वह रुकेंगे। यात्रा के बीच ही युवक कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन इंदौर में करने की तैयारी भी है, जिसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे शामिल हो सकते हैं। हालांकि इसको लेकर खरगे और राहुल गांधी की अभी तक स्वीकृती नहीं मिल पाई है। यात्रा की व्यवस्थाएं देख रहे राहुल गांधी की टीम के सदस्य केसी बैजू को इसका प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है। राहुल की यात्रा को लेकर लगातार 3 अलग-अलग मार्ग कांग्रेस तय कर चुकी है। कांग्रेस की कोशिश है कि 26 नवंबर को यात्रा महू में ही रहे। अधिवेशन के दौरान युवक कांग्रेस द्वारा चलाए जाने वाले टैलेंट हंट प्रोग्राम यंग इंडिया के बोल-2022 के विजेताओं का सम्मान करने की भी तैयारी है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.