राहुल गांधी की पदयात्रा के लिए कोचिंग क्लास संचालक से पैसा मांगने का आरोप, शिकायत पर प्रदेशाध्यक्ष ने सभी पदों से किया मुक्त
इंदौर. शहर युवा कांग्रेस में नया बवाल खड़ा हो गया है। इसके चलते शहर कार्यकारी अध्यक्ष पर कार्रवाई की गाज गिरी है, क्योंकि उन पर राहुल गांधी की भारत जोड़ो पदयात्रा के लिए एक कोचिंग क्लास संचालक से पैसा मांगने का गंभीर आरोप है। इसको लेकर शिकायत जैसे ही प्रदेशाध्यक्ष तक पहुंची, उन्होंने कार्यकारी अध्यक्ष को सभी पदों से मुक्त कर दिया।
पिछले दिनों युवा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास के साथ प्रदेशाध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया इंदौर आए थे। एयरपोर्ट पर वीआईपी लाउंज में पहले से मौजूद युवा कांग्रेस नेताओं के पास राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंच गए, लेकिन भूरिया गेट के बाहर ही रह गए। इस तरह अपनी तौहीन होने से नाराज भूरिया ने इंदौर युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष, कार्यवाहक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को छोडक़र अन्य सभी 138 पदाधिकारियों को पद मुक्त कर दिया। इसको लेकर इंदौर से लेकर भोपाल तक काफी बवाल मचा और भूरिया को अपना फैसला बदलकर निर्वाचित पदाधिकारियों को फिर से पद बहाल करना पड़ा।
जैसे-तैसे यह मामला शांत हुआ था कि अब नया बखेड़ा खड़ा हो गया है। कल भूरिया ने शहर युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष तत्सम भट्ट को सभी पदों से मुक्त कर दिया। इस कार्रवाई की वजह उनके खिलाफ गंभीर शिकायत होना बताया जा रहा है, जो भूरिया तक पहुंची और उन्होंने तत्काल एक्शन ले लिया। युवा कांग्रेसियों की मानें तो कार्यकारी अध्यक्ष रहे भट्ट पर राहुल गांधी की यात्रा के लिए शहर की एक बड़ी कोचिंग क्लास से सहयोग के रूप में पैसा मांगने का आरोप है। इसका ऑडियो भूरिया तक पहुंचा है, जिसे कोचिंग संचालक व भट्ट के विरोधियों ने उन तक पहुंचाया है। इसे गंभीरता से लेकर भूरिया ने कार्रवाई की है।
छवि खराब करने का प्रयास
राहुल गांधी की पदयात्रा को लेकर कोचिंग क्लास संचालक से पैसे मांगने के आरोप को लेकर जब भट्ट से बात की तो उन्होंने कहा कि मेरी छवि खराब करने का प्रयास किया गया है। इसको लेकर मैं मानहानि का नोटिस दे रहा हूं। कोचिंग क्लास संचालक से पदयात्रा के लिए स्टूडेंट्स भेजने को लेकर सहयोग मांगा था। न कि पैसा मांगा गया। कोचिंग संचालक खुद ऑफर कर रहा था, लेकिन मैंने इंकार कर दिया था।