
health camp अब फ्री में होगी 25 प्रकार की जांचे, शिविर में जाना नहीं भूले,health camp अब फ्री में होगी 25 प्रकार की जांचे, शिविर में जाना नहीं भूले,health camp अब फ्री में होगी 25 प्रकार की जांचे, शिविर में जाना नहीं भूले
इंदौर।
कोरोना महामारी की वजह से दो साल से स्वास्थ्य विभाग ने कोई स्वास्थ्य शिविर नहीं लगाया है। अब जब स्थितियां सामान्य होने लगीं तो विभाग जिले के चारों ?लॉक में शिविर आयोजित करने जा रहा है। आगामी 18 से 21 अप्रैल तक ये शिविर देपालपुर, सांवेर, महू और हातोद में लगा रहा है। इन शिविर में करीब पांच हजार लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किए जाने का लक्ष्य रखा है। यहां पर कैंसर से लेकर दांतों और आंखों सहित 25 प्रकार की जांच नि:शुल्क होगी। इस दौरान दवाइयां भी दी जाएंगीं। शिविर के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त कर दिए हैं। सीएमएचओ डॉ. बीएस सैत्या ने बताया कि शिविरों को लेकर प्रारंभिक तैयारी की जा चुकी है। इनमें स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन, जनपद पंचायत, महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ ही मेडिकल कालेज और निजी लैब का भी सहयोग करेगा।
निजी लैब करेगी जांच
डॉ. सैत्या ने बताया कि शिविर में अरङ्क्षबदो मेडिकल कॉलेज के साथ ही निजी लैब की यूनिट भी मौजूद रहेगी, जो मौके पर ही तुरंत जांच करेगी। मरीजों को मेडिसिन भी दी जाएगी।
आयुष्मान कार्ड भी बनाएंगे
डॉ. सैत्या ने बताया कि शिविर में दिव्यांगजन के लिए मेडिकल बोर्ड भी रहेगा। यहां पर आयुष्मान कार्ड व हेल्थ कार्ड भी बनाए जाएंगे। गर्भवती महिलाओं की जांच के साथ ही आंखों से लेकर दांतों तक की जांच होगी। इनके लिए भी टीमें मौजूद रहेंगीं। ब्लड कैंप भी रहेगा। लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया जाएगा।
यहां लगेंगे शिविर
उन्होंने बताया कि इंदौर के चारों ग्रामीण ब्लॉक में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर की शुरुआत़ 6 अप्रैल को पिवड़ाय से होगी। इसके बाद 19 को सांवेर, 20 को देपालपुर और 21 में महू में आयोजित किए जाएंगे।
Published on:
13 Apr 2022 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
