
Job Alert (फोटो सोर्स : पत्रिका)
Job Alert: इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आइटी) क्षेत्र की लगभग सभी बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियों (एमएनसी) का प्रदेश में प्रवेश हो गया है। इंदौर, भोपाल व ग्वालियर में लगातार आइटी क्षेत्र में निवेश की संभावनाएं बढ़ रही हैं। आइटी सेक्टर के प्लेयर्स का मानना है कि प्रदेश में आ रही आइटी कंपनियों में से लगभग 70 प्रतिशत इंदौर में कार्यरत हैं। पहले जिन छात्रों को नौकरी के लिए पुणे, बेंगलूरु, हैदराबाद, मुंबई जैसे शहर में जाने के लिए मजबूर होना पड़ता था, अब उन्हें इंदौर में ही जॉब मिल रही है।
आइटी कंपनियों के एक्सपोर्ट से भी बढ़ता ग्राफ साफ नजर आ रहा है। हर तीन महीने में इंदौर की आइटी कंपनियों का एक्सपोर्ट करीब 10 प्रतिशत बढ़ रहा है। आइटी पार्क की कंपनियां जहां 3 महीने में 500 करोड़ का एक्सपोर्ट कर रही हैं, वहीं टीसीएस का करीब 1400 करोड़ तो इनफोसिस का करीब 620 करोड़ का निवेश वर्ष 2024 की तिमाही में रहा है। सुपर कॉरिडोर की दो कंपनियों में ही करीब 15 हजार आइटी एक्सपर्ट काम कर रहे हैं। हालांकि, सभी मल्टीनेशनल कंपनियों के साथ ही विदेशी कंपनियां भी इंदौर में ही ऑफिस खो(Job Alert)ल रही हैं।
आइटी सेज में इनफोसिस, टीसीएस, यश टेक्नोलॉजी, इनफोबिंस जैसी करीब 26 मल्टी नेशनल कंपनियां(Jobs in IT sector) कार्यरत हैं। इन कंपनियों ने 266.88 करोड़ का निवेश किया है और करीब 20 हजार युवाओं को सीधे रोजगार मिला है। इंदौर में ही करीब 2500 आइटी कंपनियां हो गई हैं और इनमें 2 लाख को रोजगार मिला है। कनाडा की कंपनी के लिए काम करने वाले जतिन राठौर के मुताबिक, विदेशी कंपनियां हायर करने के बाद वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दे रही है। कांग्नीजेंट जैसी विदेशी कंपनी को कम राशि में एक्सपर्ट मिल रहे और एक्सपर्ट को घर पर रहकर अच्छी जॉब, दोनों का फायदा हो रहा।
1.इंदौर में एमपीआइडीसी के 2 आइटी पार्क संचालित, धार रोड पर सिंहासा आइटी पार्क फुल। आइटी पार्क 3 व 4 निर्माणाधीन। स्टार्टअप पार्क व सुपर कॉरिडोर को आइटी सेक्टर में विकसित करने का प्रस्ताव। इलेक्ट्रानिक कॉर्पोरेशन का एक आइटी पार्क संचालित, दूसरा निर्माणाधीन।
2. भोपाल, ग्वालियर व जबलपुर में आइटी पार्क।
3. उज्जैन में आइटी पार्क निर्माणाधीन।
आइटी सेक्टर(Jobs in IT sector) में पिछले कुछ सालों में बड़ा बदलाव हुआ है। आज सभी बड़ी कंपनियां इंदौर आ गई हैं, विदेशी कंपनियों का भी आगमन हो रहा हैै। भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर में भी आइटी कंपनियां हैं लेकिन 70 प्रतिशत हिस्सा इंदौर का है। एक्सट्रा लार्ज पैकेज वाली जॉब प्रोफाइल नहीं बन पाई है लेकिन बड़े पैकेज मिल रहे हैं। कई लोग विदेश तो कई पुणे, मुंबई जैसे शहरों से नौकरी छोड़कर यहां आ रहे हैं और जॉब पा रहे हैं। इंदौर से बड़े शहर व विदेश की आसान कनेक्टिविटी है। वर्क स्पेस व सारी सुविधाएं होने से आइटी कंपनियां आ रही हैं। - स्वप्निल फरक्या, आइटी कंपनी फाउंडर
पिछले कुछ सालों में प्रदेश के आइटी सेक्टर ने गति पकड़ी है। इसमें इंदौर का मुख्य स्थान है। यहां कई विदेशी कंपनियों ने काम करना शुरू किया है। कुछ कंपनियों ने ऑफिस शुरू किए हैं तो अधिकांश वर्किंग स्पेस में जगह लेकर काम कर रही हैं। काम की आवश्यकता अनुसार कम संख्या में एक्सपर्ट अपाइंट करने के बाद को वर्किंग स्पेस लेकर काम किया जा रहा है। स्थानीय एक्सपर्ट के लिए विदेशी कंपनियों में जॉब की संभावनाएं लगातार बढ़ रही हैं। फायदा इंदौर के साथ ही प्रदेश के छोटे शहरों के युवाओं को हो रहा है, वे भी बड़े पैकेज पर इंदौर में नौकरी हासिल कर रहे हैं।- शावेज शेख, सीएमओ, सॉफ्टवेयर एसोसिएशन
Published on:
01 Jul 2025 09:48 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
