
CM Mohan Yadav(सोर्स: सीएम मोहन यादव X)
MP News: उज्जैन शहर के एमआर-11 रोड और नानाखेड़ा क्षेत्र में उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित क्षिप्रा विहार वाणिज्यिक परिसर और मल्टीस्टोरी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव(CM Mohan Yadav) जल्द कर सकते हैं। कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने इन तीनों प्रमुख विकास स्थलों का निरीक्षण किया। उनके साथ प्राधिकरण के सीईओ संदीप कुमार सोनी, नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक, स्मार्ट सिटी सीईओ संदीप शिवा, अधीक्षण यंत्री नीरज पांडे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
इन योजनाओं से उज्जैन में व्यवसायिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, आवागमन सुविधाजनक होगा और शहरी सौंदर्य में भी निखार आएगा। विशेषकर एमआर-11 रोड के विकास से शहर को एक वैकल्पिक ट्रैफिक रूट भी मिलेगा जिससे इंदौर और देवास रोड पर दबाव कम होगा।
इस परिसर का निर्माण इंदौर रोड और देवास रोड के बीच एमआर-11 रोड पर किया गया है। परिसर के चारों ओर 45, 30 और 24 मीटर चौड़ी सड़कों का निर्माण मास्टर प्लान के अनुरूप किया गया है। यहां अंडरग्राउंड सीवरेज नेटवर्क, स्टॉर्म वाटर ड्रेन, जलप्रदाय लाइनें, अंडरग्राउंड विद्युत व्यवस्था, चौड़ी सड़कें, डिवाइडर, फुटपाथ और स्ट्रीट लाइटिंग आदि सुविधाएं हैं। लागत 35 करोड़ है।
25 भूखंड (12000-40000 वर्गफीट) - होटल एवं व्यवसायिक उपयोग के लिए
76 भूखंड (800-1200 वर्गफीट) - पूर्ण व्यवसायिक उपयोग के लिए
हरियाली: 70,000 वर्गफीट क्षेत्र में लैंडस्केपिंग
एमआर-11 रोड का चौड़ीकरण व निर्माण जारी है। मार्ग बिरला चौराहा, तारामंडल चौराहा, इंजीनियरिंग कॉलेज व क्रिस्ट ज्योति स्कूल को होते हुए कुशाभाऊ ठाकरे मार्ग से जोड़ेगा। इसके दोनों ओर पौधरोपण और सेंट्रल लाइटिंग प्राधिकरण कर रहा है। यह रोड इंदौर व देवास रोड के बीच वैकल्पिक मार्ग के रूप में कार्य करेगा। इसकी लागत 10 करोड़ रुपए है।
यह आधुनिक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स मॉल की तर्ज पर बनाया गया है। इसका क्षेत्रफल 1.50 लाख वर्गफीट है। भूतल पर 9 प्रमुख व्यावसायिक दुकानें, प्रथम तल पर 11 दुकानें और द्वितीय से सातवें तल तक 3 बीएचके के 29 फ्लैट्स, 2 बीएचके के 24 फ्लैट्स हैं। यहां 6 हाई-स्पीड लिफ्ट, 2 लोअर बेसमेंट में लगभग 80 कार पार्किंग है। इसकी लागत 47 करोड़ है।
Updated on:
26 Jun 2025 11:45 am
Published on:
26 Jun 2025 11:44 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
