31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महंगाई की मार : अब गेहूं पिसाना भी हुआ महंगा,

चुकाना होगा 3 के बजाए 4 रुपए किलो, नगर आटा चक्की संघ ने लिया निर्णय, शहर में 5000 से अधिक आटा चक्की की दुकानें, अन्य अनाज की पिसाई की दरों में भी एक रुपए किलो करी बढ़ोतरी

less than 1 minute read
Google source verification
महंगाई की मार : अब गेहूं पिसाना भी हुआ महंगा,

महंगाई की मार : अब गेहूं पिसाना भी हुआ महंगा,

इंदौर. पेट्रोल और डीजल सहित लगभग हर क्षेत्र में लगातार बढ़ती महंगाई के बीच अब हर घर की जरूरत आटा पिसाई के शुल्क में इजाफा हो गया। लगातार बढ़ती कीमतों से बेजार जनता को अब दैनिक जरूरत की वस्तु आटा पिसाने के लिए भी प्रति किलो एक रुपए अधिक चुकाना होगा। गेंहू के अलावा ज्वार, बाजार, मक्का, थूली और दाल आदि की पिसाई की दरों में भी एक से दो रुपए प्रति किलो का इजाफा हो गया है। कम से कम एक किलो अनाज पिसाने के लिए भी अब 20 रुपए किलो देना होगा, पहले यह राशि 15 रुपए ही थी।

शहर में 5000 हजार से अधिक दुकाने

इंदौर आटा चक्की संघ के सचिव गोविंद अग्रवाल के मुताबिक 4 अप्रैल से नई दरें लागू कर दी गई है। पिछले दिनों इसे लेकर पदाधिकारियों की बैठक में निर्णय लिया गया है। इंदौर में 5 हजार से अधिक अनाज पिसाई की दुकानें हैं। नई दरें सभी दरें लागू की गई है।

बिजली के साथ पार्ट भी महंगे

अध्यक्ष संजय पाल ने बताया, दरें बढ़ाने की मुख्य वजह बिजली की दरों में इजाफा है। महंगी बिजली के साथ चक्कियों में लगने वाले पाट्र्स भी महंगे हो गए है। चक्की में लगने वाले पत्थरों की जोड़ी जो दो साल पहले तक 3 से 4 हजार रुपए की आती थी वहअब 6 से 8 हजार रुपए की हो गई है। लोहा महंगा होने से अन्य पाट्र्स भी महंगे होने के चलते दरें बढ़ाी गई है।

दाल, रवा मैदे की पिसाई 10 रुपए किलो

रवा, मैदा, चावल और दालों की पिसाई भी प्रति किलो बढ़ा दी गई है। आठ रुपए से बढ़ाकर इसकी दर 10 रुपए किलो कर दी गई है। मिक्स अनाज पिसाने की दर भी 10 रुपए किलो किया गया है।

Story Loader