
railways
इंदौर। ट्रेन में वीआइपी कोटे की सीटों पर रेलवे की नजर पैनी हो गई है। कोटे की सीटों की ब्लैक मार्केटिंग की शिकायत के बाद रेलवे ने जांच शुरू की है। कोटे से आरक्षित सीट पर सफर कर रहे यात्रियों से वीआइपी के विवरण का सत्यापन कराया जा रहा है। रतलाम मंडल में इसकी जिम्मेदारी वाणिज्य विभाग के टिकट चैकिंग स्टाफ को दी गई है। दरअसल, विशेष अधिकार प्राप्त यात्रियों की आकस्मिक यात्रा के लिए रेलवे सभी ट्रेने में कुछ सीटें रिजर्व रखता है। इन सीटों पर आवेदन मिलने पर प्राथमिकता के आधार सीटें आरक्षित की जाती है।
कई बार इन सीटों पर रेलकर्मी और ट्रेवल एजेंट फर्जी आवेदन पत्र के आधार पर सीटें आरक्षित करवा लेते हैं और यात्रियों से कन्फर्म सीट के नाम पर पैसा वसूलते हैं। इसी को रोकने के लिए रेलवे ने भौतिक सत्यापन शुरू किया है। ये होता है कोटा: पार्लियामेंट, ड्यूटी पास, गंभीर बीमार, सेना, युवा, महिला, विकलांग आदि।
यात्रियों से करवा रहे सत्यापन
वीआइपी की आकस्मिक यात्रा के लिए आरक्षित सीटों पर सफर कर रहे यात्रियों से ट्रेन में टिकट चैकिंग स्टाफ मौके पर एक फॉर्म भरवा रहा है। जिसमें यात्री ने वीआइपी सीट के लिए किसे आवेदन किया, किस वीआइपी ने अनुमोदन किया। उसका पद नाम, मोबाइल नंबर आदि की जानकारी फॉर्म में भरवाई जा रही है। बाद में फॉर्म से इसका सत्यापन करवाया जाएगा। जुगाड़ से टिकट हासिल करने वालों को वीआइपी की जानकारी नहीं होती है। आशंका है कि ऐसे यात्री फॉर्म में सही जानकारी नहीं भर पाएंगे और फर्जीवाड़ा पकड़ में आएगा।
विनीत गुप्ता, डीआरएम, रतलाम मंडल का कहना है कि वीआइपी सीटों को क्रॉस चेक करने के लिए वाणिज्य विभाग द्वारा ट्रेनों में जाकर यात्री का फिजिकल वैरिफिकेशन किया जा रहा है। इससे फर्जीवाड़े पर अंकुश लगेगा। फिलहाल अभी तक किसी तरह की गड़बड़ी सामने नहीं आई है।
कैंसिल रहेंगी ये सीटे
उत्तर रेलवे फिरोजपुर मंडल में किसान आंदोलन के कारण इंदौर आने जाने वाली कुछ ट्रेन प्रभावित हुई है। जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा के अनुसार किसान आंदोलन के कारण कुछ ट्रेन प्रभावित हो रही है। बता दें कि गाड़ी संख्या 12919 डा. आंबेडकर नगर-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस, डा. आंबेडकर नगर से 28 दिसंबर को चलने वाली, नई दिल्ली स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी तथा नई दिल्ली से श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा के मध्य निरस्त रहेगी। -गाड़ी संख्या 12920 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा-डा. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस, श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा स्टेशन से 27 एवं 28 दिसंबर को चलने के बजाय नई दिल्ली स्टेशन से चलेगी तथा श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा से नई दिल्ली के मध्य निरस्त रहेगी।
Published on:
27 Dec 2021 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
