31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब हमे रेलवे पर भरोसा नहीं, हर बार मिलती है बस तारीख

2026 तक इंदौर से जुड़ी सभी रेल प्रोजेक्ट पूरे हो जाएंगे : डीआरएम मालवा चेम्बर्स ऑफ कामर्स की परिचर्चा में रतलाम मंडल के डीआरएम हुए शरीख    

2 min read
Google source verification
अब हमे रेलवे पर भरोसा नहीं, हर बार मिलती है बस तारीख

अब हमे रेलवे पर भरोसा नहीं, हर बार मिलती है बस तारीख

इंदौर. रतलाम रेल मंडल के डीआरएम विनीत गुप्ता मंगलवार को शहर में थे। इंदौर से जुड़े रेल प्रोजेक्ट और भावी योजनओं को लेकर उन्होंने मालवा चेम्बर्स ऑफ कामर्स में आयोजित परिचर्चा में शिरकत की। इसमें रेलवे के विशेषज्ञों के अलावा औद्योगिक और व्यापारिक संगठन के प्रतिनिधियों के अलावा रेलवे सलाहकार समिति के सदस्यों ने भी शिरकत की। लेटलतीफी की भेंट चढ़ चुके इंदौर से जुड़े रेल प्रोजेक्ट्स को लेकर गुप्ता ने आश्वासन दिया कि 2026 तक सभी को पूरा कर दिया जाएगा। इसमें महू-सनावद प्रोजेक्ट 2026 में, इंदौर-धार-छोटा उदयपुर प्रोजेक्ट 2024 में इंदौर-उज्जैन डबलिंग का काम मार्च 2023 तक पूरा करने का आश्वासन दिया। लेकिन बैठक में रेलवे से जुड़े विशेषज्ञों का कहना था अब हमारा रेलवे पर से भरोसा उठ चुका है। प्रोजेक्ट्स को लेकर सिर्फ मिलती हैतारीख पर तारीख। इंदौर-धार-छोटा उदयपुर प्रोजेक्ट 2012 में पूरा होना थे, लेकिन अब कत ठीक से काम भी शुरू नहीं हो सका। पहले 2016 में, फिर 2018 में फिर 2020 में और अब 2026 में पूरा होने का आश्वासन मिला है। मालवा चेम्बर्स के रेल विशेष अजित सिंह नारंग का कहना था, रेलवे अब आश्वासन के बजाए टाइम बाउंड प्रोग्राम दे तब अब विश्वास करेंगे। डीआरएम ने इस पर जल्द हीसभी प्रोजेक्ट का टाइम बाउंड प्रोग्राम देने की बात की है। बैठक में एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मप्र, पीथमपुर औद्योगिक संगठन, सांवेर रोड औद्योगिक संगठन, लोहा व्यापारी संघ के पदाधिकारियों सहित कुल 30 लोगों ने शिरकत की।

सांवेर रोड पर पार्सल बुकिंग सेंटर

शहर के सबसे बड़े सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र में रेलवे के पार्सल कलेक्टिंग सेंटर शुरू करने का भी मुद्दा उठा। कलेक्टिंग सेंटर नहीं होने से बड़ी संख्या में सड़क के माध्यम से माल का परिवहन होता है और रेलवे को आर्थिक फायदा नही मिल रहा है। पीथमपुर के उद्योगों के उत्पादन के लिए भी वहां से पार्सल बुकिंग की व्यवस्था मजबूत करने की योजना पर चचाई की गई। इसके लिए जल्द ही डीआरएम एआईएमपी और पीथमपुर संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

2.30 घंटे तक चला मंथन

मालवा चेम्बर्स के दफ्तर पर दोपहर 4 से करीब 6.30 बजे रेल परियोजनाओं पर चर्चा हुई। केंद्र सरकार रेलवे की आय में इजाफा करने पर पोकस कर रहा है, उसी सिलसिले में बैठकों का दौर शुरू हुआ है। यात्री किराए के साथ पार्सल और उत्पादों के सप्लाय केलिए काग्र्रो ट्रेनों की संख्या में भी इजाफे पर काम किया जा रहा है। बैठक में गौतम कोठारी, अनिल पालीवाल, राजेश गर्ग, कमलेश खंडेलवाल, अशोक बडज़ात्या, जगमोहन वर्मा, राजेश अग्रवाल, प्रीतम लाल दुआ, जीएम शर्मा, सुगंध चंद जैन, आमीर इंजीनियरवाला, मोहम्मद पीठा वाला, ओपी जोशी, एसएल शर्मा, सच कुमार कौल सहित कुल 30 सदस्य थे। लक्ष्मी बाई नगर स्टेशन पर एक और प्लेटफार्म बनाने सहित एमआर-10 पर नया स्टेशन बनाने पर भी चर्चा हुई।

100 करोड़ के टेंडर होंगे जारी

इंदौर-दाहोद रेल परियोजना को लेकर तो इसी सप्ताह करीब 100 करोड़ के टेंडर जारी होने की उ्म्मीद है। जिससे टीही से धार के बीच में काम किए जाएगें। इस परियोजना में कुछ टनल भी बनना है। बीते दिनों रेलवे ने राउ से लेकर महू तक दोहरीकरण,महू से सनावद तक ब्राडगेज और इंदौर दाहोद रेल परियोजना को विशेष दर्जा दिया है। इससे इन योजना को जल्द पूरा करने का लक्ष्य है।

Story Loader