
बुजुर्ग माताओं का सम्मान कर आरती उतार कर आशीष लिया
सांवेर. सांवेर सिंधी समाज ने दुर्गोत्सव के तहत बुधवार को एक अनूठा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें नगर की बुजुर्ग मातृ शक्तिका सामूहिक पूजन और आरती करते हुए सम्मान कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नगर महिला-पुरुष भी शामिल हुए।
बुधवार को दुर्गाष्टमी के अवसर पर नगर के सनातन सिंधी मंदिर में पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष अमरलाल सितलानी के मार्गदर्शन में झूलेलाल युवा मंडल द्वारा नगर की बुजुर्ग माताओं को आग्रहपूर्वक आमंत्रित किया। समाज के युवाओं और महिलाओं ने इन माताओं को शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मान कर उनसे आशीष प्राप्त किया। माताओं की आरती उतारी और चरण वंदन कर आशीष प्राप्त किया। समाज के मनीष सितलानी और हरीश बलवानी ने बताया कि स्थानीय सिंधी समाज के साथ ही बड़ी तादाद में नगर की महिला-पुरुष उपस्थित हुए। महा सप्तमी के अवसर पर केशरीपुरा में बरई माता का महाकाली शृंगार किया गया और माताजी की महाआरती की गई। मंदिर पर संध्या आरती में भीड़ उमड़ी थी।
चित्र 1 सिंधी समाज द्वारा माताओं का सम्मान 2 केशरीपुरा में बरई माता का महाकाली श्रंगार
Published on:
17 Oct 2018 11:07 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
