इंदौर

पुलिस को चुनौती दे रहा सरगना, सोशल मीडिया पर लिखा- जैसे क्रिकेट में अंपायर व पिच जरूरी वैसे बेटिंग में मैं जरूरी

आईपीएल सट्टेबाजी का सरगना सोशल मीडिया पर अब भी सक्रिय, महिला सदस्य को जेल भेजा, उसके पति को आरोपित बनाया

2 min read
Jun 12, 2018
पुलिस को चुनौती दे रहा सरगना, सोशल मीडिया पर लिखा- जैसे क्रिकेट में अंपायर व पिच जरूरी वैसे बेटिंग में मैं जरूरी

इंदौर. आईपीएम मैचों की ऑनलाइन सट्टेबाजी का सरगना अमित मजीठिया फेसबुक पर सक्रिय है। यहां लगातार सट्टेबाजी की बात कर रहा है, उसने एक तरह से पुलिस को चुनौती देते हुए पोस्ट किया जिसमें लिख रहा है कि जैसे क्रिकेट में अंपायर व पिच जरूरी है, फिल्मों में हीरो और आइटम नंबर जरूरी है वैसे ही बेटिंग लाइन में फिक्सिंग और हम जरूरी है।

6 जून को उसने अपनी पोस्ट में लिखा कि यह रेस अमित ने स्टार्ट की थी और अमित जब जाएगा तो सभी को लेकर जाएगा। इसके पहले वह यह भी लिख चुका है कि आईपीएल में जिसने ज्यादा पैसे नहीं कमाए उनके लिए अच्छा मौका आने वाला है। हाल ही में पुलिस ने इस गिरोह की महिला सदस्य पूनम चौधरी को दुबई से लौटते ही पकड़ा था।

पूछताछ में पता चला कि अमित अपनी पत्नी व बेटी के साथ इस समय दुबई में लक्झरी लाइफ जी रहा है। देश भर में सट्टेबाजी से उसकी लाखों की कमाई है। नेपाल सहित अन्य देशों के कैशिनों में उसकी पार्टनरशिप की बात सामने आई है। पूनम से पूछताछ व ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए बनाई वेबसाइट का पहला यूजर बनने पर उसके पति हरेश चौधरी को भी साइबर सेल ने आरोपित बना लिया है।

एसपी जितेंद्रसिंह के मुताबिक, पूछताछ के बाद पूनम को सोमवार को रिमांड खत्म होने पर जेल भेज दिया है। हरेश को आरोपित बनाने के बाद उसकी तलाश में टीम भेजने के साथ लुकआउट नोटिस भी जारी किया जा रहा है ताकि वह विदेश न जा सके।

पूनम से आई फोन सेवन जब्त
साइबर सेल ने पूनम के पास से आई फोन सेवन जब्त किया है। फोन की छानबीन से सट्टेबाजी की वेबसाइड से जुड़ी लिंक व अन्य सौदों की जानकारी भी पुलिस को मिली है जिसकी छानबीन की जा रही है। दुबई में पूनम ने जो खरीदी की उस संबंध में भी छानबीन की जा रही है। बैंक खातों की डिटेल भी मांगी गई है। हरेश की गिरफ्तारी के बाद गिरोह को लेकर कई खुलासे हो सकते है।

Updated on:
12 Jun 2018 01:29 pm
Published on:
12 Jun 2018 01:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर