
सीइटी के लिए अब तक महज 11 हजार दावेदार, 10 तक कर सकेंगे आवेदन
इंदौर. देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी को प्रमुख विभागों में एडमिशन के लिए होने वाली सीइटी (कॉमन इंट्रेंस टेस्ट) में देरी का खामियाजा उठाना पड़ सकता है। जून के तीसरे सप्ताह में सीइटी कराने से पिछली बार की तुलना में काफी धीमी गति से आवेदन मिल रहे हैं, जबकि सीटों में बढ़ोतरी से आवेदन बढऩे की उम्मीद जताई जा रही थी। सीइटी के जरिए इस सत्र में 21 विभागों के यूजी और पीजी कोर्सेस की 3088 सीट पर एडमिशन दिए जाएंगे।
यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने सीइटी जून के पहले सप्ताह में कराने की योजना बनाई थी। तर्क दिया था, जल्दी एडमिशन का मौका देने से देशभर के होनहार छात्रों को लाभ मिलेगा, लेकिन एजेंसी तय नहीं होने से परीक्षा 23 जून को निर्धारित की गई है। गुरुवार शाम तक करीब 11 हजार आवेदन ही मिले। इस बार सीइटी चार ग्रुप में बांटी गई है। ए 1 और ए 2 ग्रुप में 12वीं बाद के और बी 1 तथा बी 2 में ग्रेजुएशन के बाद के कोर्स हैं। ए 1 ग्रुप के लिए 4653, ए 2 के लिए 1865, बी 1 के लिए 3647 और बी 2 के लिए सिर्फ 532 आवेदन मिले। यूनिवर्सिटी प्रबंधन को 15 हजार से ज्यादा आवेदन की उम्मीद है। मौजूदा गति देखते हुए यह मुश्किल नजर आ रहा है।
अन्य में भी रुझान नहीं
अन्य कोर्स के लिए भी पहली बार सीइटी के साथ ही आवेदन लिए जा रहे हैं। इनमें नॉन-सीइटी, पीएचडी, एमफिल के साथ डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स हैं। गुरुवार तक इनके लिए करीब 2 हजार ही आवेदन मिले, जबकि सीटें इससे ज्यादा हैं।
सीइटी सहित सभी कोर्स में आवेदन की प्रक्रिया जारी है। सीइटी के लिए करीब 11 हजार और बाकी कोर्स के लिए 2 हजार आवेदन मिले हैं। सोमवार तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।
-प्रो. विजयबाबू गुप्ता, चेयरमैन, एडमिशन सेल
Published on:
07 Jun 2019 02:30 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
