इंदौर

इंटरनेट पर खोजी दर्द की दवा, कुछ ही देर में हो गई मौत

एक युवक ने इंटरनेट पर दर्द की दवा खोजी, तो उसे कई उपाय नजर आ गए, उसने उसी में से एक उपाय अपना लिया.

2 min read
Nov 09, 2022
इंटरनेट पर खोजी दर्द की दवा, कुछ ही देर में हो गई मौत

इंदौर. एक युवक ने इंटरनेट पर दर्द की दवा खोजी, तो उसे कई उपाय नजर आ गए, उसने उसी में से एक उपाय अपना लिया, शायद उसने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि जिस उपाय को वह महज दर्द दूर करने के लिए अपना रहा है, उससे उसकी चंद मिनटों में ही मौत हो जाएगी।

मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में एक युवक की मौत इंटरनेट पर बताए गए दर्द निवारक उपाय को देखकर अमल में लाने के कारण हो गई। दरअसल एक युवक के हाथ में मामूली सा दर्द था, उसने इंटरनेट पर उस दर्द को दूर करने का कोई घरेलु उपाय देखा, तो उन्हें लोकी का ज्यूस पीने की सलाह दी गई, युवक ने लौकी का ज्यूस उपयोग में लाना शुरू कर दिया, इसके बाद उस युवक की तबियत बिगड़ गई, तो आनन फानन में युवक को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


बताया जा रहा है ये युवक इंदौर शहर के स्वर्ण बाग कॉलोनी का निवासी था, जिसका नाम धर्मेंद्र था, इस युवक के हाथ में दर्द रहता था, इस कारण उसने दर्द से परेशान होकर इंटरनेट पर दर्द को दूर करने के उपाय देखे थे, जिसमें उसे लौकी का ज्यूस पीने की सलाह मिली, उसने इलाज में बताई गई विधि के अनुसार लौकी का ज्यूस पी लिया, इसके बाद उसकी तबियत बिगडऩे लगी।

आप भी रहें सावधान
हालांकि कुछ घरेलू उपाय फायदेमंद भी होते हैं, लेकिन आप महज इंटरनेट पर देखकर ही इन्हें अमल में नहीं लाएं, आप हमेशा कोई भी दवा या उपाय बिना चिकित्सक से पूछे बिना नहीं करें, क्योंकि चिकित्सक को आपके दर्द या समस्या के बारे में पता होता है, इस कारण वह आपको ऐसी ही चीज करने के लिए कहेंगे जो आपके स्वास्थ के अनुसार ठीक है।

Published on:
09 Nov 2022 03:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर