
पंचक्रोशी यात्री
खरगोन पौष कृष्ण एकादशी रविवार से पौष कृष्ण अमावस्या तक निकलने वाली इस ऐतिहासिक नवग्रह मंदिर पंचक्रोशी यात्रा नर्मदे हर और नवग्रह महाराज के जयकारों के साथ नवग्रह मंदिर से निकली। यात्रा में पांच हजार से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए। यात्रियों का जत्था 12वें वर्ष भी नवग्रह मंदिर से विशेष पूजा के बाद मुख्य ध्वज वाहक नैनसिंह बाबा के सान्निध्य में रवाना हुआ। रास्ते भर जयकारों और धार्मिक भजनों से वातावरण धर्ममय बना रहा। यात्रा में जिले सहित प्रदेश के विभिन्न ग्रामों के युवक, युवतियां, बुजुर्ग और बच्चे शामिल हुए। यात्रा में श्रद्धालु रोजाना 15 किमी का सफर तय करेंगे। इस दौरान लगभग 20 गांवों की सीमाओं से होकर गुजरते हुए 11 धार्मिक स्थलों का पूजन करेंगे।
अनु मलिक को दर्शन करवाने के लिए रात १०.४० बजे खोल दिए मंदिर के पट
नलखेेड़ा. आगर जिले के प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर में संगीतकार अनु मलिक के लिए नियमों को तोडऩे का मामला सामने आया है। यहां शुक्रवार रात संगीतकार अनु मलिक पहुंचे थे। रात ९.३० बजे मंदिर के पट बंद हो जाते हैं। इसके बाद भी रात १०.३० बजे अनु मलिक को पूजा करवाने के लिए मंदिर के गर्भगृह के पट खोल दिए गए। इसके साथ ही दो पुजारियों ने रात में ही मंदिर परिसर में हवन भी करवा दिया। इसकी कोई रसीद भी नहीं बनाई गई। मंदिर के सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद मामला सामने आया है। पूरे मामले में मंदिर के मुख्य पुजारी के पुत्र भरत पंडा पर आरोप लगे हैं। अब प्रशासन की ओर से नोटिस जारी कर कार्रवाई की बात कही जा रही है।
मंदिर की पूरी व्यवस्था प्रशासन के हाथ में रहती है। नियम अनुसार मंदिर के गर्भगृह के पट प्रतिदिन सुबह ५ बजे खोले जाते हैं और रात को ९.३० बजे बंद कर दिए जाते हैं, लेकिन शुक्रवार रात १०.४० बजे संगीतकार अनु मलिक मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे और उन्हें मंदिर के मुख्य पुजारी के पुत्र भरत पंडा ने नियम विरुद्ध पट खोलकर दर्शन करवा दिए। मंदिर में हवन के दर्शनार्थियों की रसीद बनती है, लेकिन यहां बिना रसीद के ही योगेश शर्मा एवं मनोज शर्मा पुजारी पर हवन कराने का भी आरोप है।
सख्त कार्रवाई की जाएगी
एसडीम और मंदिर प्रबंध समिति के पदेन अध्यक्ष मनीष जैन ने मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने कहा कि दोषी लोगों को नोटिस जारी करने और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
23 Dec 2019 01:33 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
