19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होटल, हॉस्पिटल सबने बना ली पार्किंग

यहां न ही ट्रैफिक पुलिस की सख्ती दिखती है न ही नियम तोडऩे पर कार्रवाई की जाती है।

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Amit Mandloi

Nov 13, 2017

indore parking problam

पलासिया से एलआईजी चौराहा तक अव्यवस्था
इंदौर.
शहर के मॉल, अस्पताल, कॉरपोरेट हाउस, होटल आदि ने शहर के यातायात को मजाक बना दिया है। यहां न ही ट्रैफिक पुलिस की सख्ती दिखती है न ही नियम तोडऩे पर कार्रवाई की जाती है। इसके चलते यहां अवैध पार्किंग हो रही है। पलासिया से एलआईजी चौराहे तक एक ओर तो सब ठीक है, लेकिन दूसरी ओर हर इमारत के सामने अवैध पार्किंग हो रही है।
पलासिया चौराहे पर ही टायर और टेंट हाउस और अन्य दुकानों के सामने ही वाहन सडक़ से लगकर खड़े हो रहे हैं, जबकि यहां सुबह से शाम तक ट्रैफिक पुलिस के जवान मौजूद रहते हैं। इसी तरह इंडस्ट्री हाउस पर भी फुटपाथ पर पार्किंग की जा रही है। कई बार रोड संकरा होने से जाम भी लग जाता है।


नहीं लगे नो पार्किंग के बोर्ड
मामले में यातायात विभाग की जितनी गलती है, उतनी बीआरटीएस का निर्माण करने वाली एजेंसी की भी। बीआरटीएस पर कहीं भी फुटपाथ, साइकिल ट्रैक पर नो पार्किंग का बोर्ड नहीं लगा है। हालांकि लगाना जरूरी भी नहीं है, लेकिन यातायात विभाग के अफसर यही कहते है कि पहले नो पार्किंग का बोर्ड लगाया जाएगा, इसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

होटल पर स्कूल की पार्किंग
थोड़ा आगे बढऩे पर एक बड़े होटल के बाद फुटपाथ पर ही स्कूल के वाहन खड़े रहते हैं। होटल की पार्किंग में जगह कम होने के कारण रात को यहां आने वाले भी अपनी कारें फुटपाथ पर पार्क कर देते हैं, पास ही बने बैंक में भी यही हाल है। आगे एक अस्पताल की दोनों इमारतों के बाहर भी इसी तरह अवैध रूप से वाहन पार्क किए जा रहे हैं। यहां दिनभर वाहनों का आना-जाना लगा रहता है, जिससे सुबह और शाम जाम की स्थिति बनती है।

-सुबह से शाम तक ट्रैफिक पुलिस के जवान मौजूद रहते हैं। इसी तरह इंडस्ट्री हाउस पर भी फुटपाथ पर पार्किंग की जा रही है। कई बार रोड संकरा होने से जाम भी लग जाता है।