20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिस्टल साफ करने में गोली चली

विधायक का गनमैन घायल, पत्नी और बेटी बाल-बाल बचे, नंदानगर इलाके की घटना

less than 1 minute read
Google source verification

image

manoj mehta

Feb 19, 2016

इंदौर .
नंदानगर में एसएएफ हेड कांस्टेबल की सर्विस पिस्टल से चली गोली उसके हाथ से आर-पार होते हुए दीवार में जा लगी। उसके पास ही पत्नी व बेटी बाल-बाल बच गए।


टीआई
परदेशीपुरा सुधीर दास के मुताबिक, घायल हेड कांस्टेबल मधुकर (44) पिता आशाराम निवासी नंदानगर है। वह घर पर पिस्टल साफ कर रहा था। इसी दौरान अचानक गोली चल गई जो मधुकर की हथेली को छलनी करते हुए दीवार में जा लगी। गोली चलने से इलाके में सनसनी मच गई। लहूलुहान मधुकर को परिवार के लोग तुरंत एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। मधुकर के बयान के बाद घटना का कारण स्पष्ट होगा। घटना की जानकारी एसएएफ के अफसरों को दे दी गई है।


ठाकुर का गनमैन है


मधुकर एसएएफ की 15वीं बटालियन में पदस्थ है। उसकी ड्यूटी पुलिस कंट्रोल रूम में रिजर्व फोर्स के रूप में थी। कुछ समय से वो विधायक उषा ठाकुर के पास गनमैन के रूप में तैनात है। बुधवार को मधुकर फायरिंग की प्रैक्टिस करने के लिए रेवती रेंज गया था। बताते हैं कि यहां फायरिंग के दौरान एक गोली पिस्टल में ही फंस गई थी। संभवत: उसे निकालने की कोशिश करते समय यहीं गोली चल गई।


पास में बैठी थी बेटी


जिस समय मधुकर अपनी सर्विस पिस्टल साफ कर रहा था, तब पास ही में उसकी पत्नी व मासूम बेटी बैठी थी। गनीमत रही कि गोली दीवार में लगी, नहीं तो दोनों में से कोई गोली लगने से घायल हो जाता।

ये भी पढ़ें

image