परदेशीपुरा सुधीर दास के मुताबिक, घायल हेड कांस्टेबल मधुकर (44) पिता आशाराम निवासी नंदानगर है। वह घर पर पिस्टल साफ कर रहा था। इसी दौरान अचानक गोली चल गई जो मधुकर की हथेली को छलनी करते हुए दीवार में जा लगी। गोली चलने से इलाके में सनसनी मच गई। लहूलुहान मधुकर को परिवार के लोग तुरंत एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। मधुकर के बयान के बाद घटना का कारण स्पष्ट होगा। घटना की जानकारी एसएएफ के अफसरों को दे दी गई है।