सियागंज बाजार में पुलिस ने निकाला बदमाश का जुलूस
इंदौर. सियागंज में व्यापारी से पिस्टल की नौंक पर रुपयों से भरा बैग छीनने का प्रयास करने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया, सियागंज इलाके में उसका जुलूस भी निकाला। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह लाइटर नुमा पिस्टल लेकर लूट करने पहुंचा था, यहां कारण है कि ट्रीगर दबा रहा था लेकिन गोली नहीं चल रही थी।
बुधवार रात को सियागंज बाजार में लूट के प्रयास की यह घटना हुई थी। व्यापारी करन पंजाबी और उनके पिता जब ड्रायफ्रूट की दुकान बंद कर घर जा रहे थे उस दौरान एक बदमाश ने रुपयों से भरा बैग लूटने का प्रयास किया था। आरोपी के हाथ में पिस्टल थी और जब बैग नहीं दिया तो उसने ट्रीगर दबाने का प्रयास किया था। व्यापारी पिता-पुत्र ने छाता मारा तो आरोपी भाग गया था। फुटेज में भी घटना कैद हुई थी।
एडिशनल डीसीपी राजेश रघुवंशी के मुताबिक, सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। टीआइ सुनील सेजवार की टीम ने महेश जोशी नगर के नाले के पास से इमरान पिता इरशाद शेख निवासी चंदननगर को गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर आरोपी ने घटना करना कबूल कर लिया। टीआइ सेजवार के मुताबिक, आरोपी ने बताया कि उसके पास पिस्टल नहीं बल्कि लाइटर था। उसके पास से पिस्टल नुमा लाइटर भी जब्त किया हैै, पुलिस का दावा है कि आरोपी इसे लेकर ही लूट करने पहुंचा था और यहीं कारण है कि ट्रीगर दबाने पर भी गोली नहीं चली। आरोपी का चंपाबाग में ससुराल है और इस समय उसकी पत्नी चंपाबाग में है।आरोपी शटर बनाने का काम करता है, पैसों की जरुरत होने से वह लूट करने पहुंच गया था। पुलिस ने उसका सियागंज इलाके में जुलूस भी निकाला। आगे पूछताछ की जा रही है।